PTB News

Latest news
शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਐਲੂਮਨੀ ਟੈਕ-ਟਾਕ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ, आप सासंद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल हुए भाजपा में शामिल, देखें Live
Translate

कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने हर साल की तरह बारहवीं के परीक्षा परिणामों में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन,

Cambridge International School Dasuha did as best every year in the results of class XII

Cambridge International School Dasuha did as best every year in the results of class XII

स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक तथा 38 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक किए प्राप्त,

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और लगन के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है / कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के बारहवीं के परीक्षा परिणामों में स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 38 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए /

.

पिछले वर्ष की तरह इस साल भी कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा ने बारहवीं के परीक्षा परिणामों मे शानदार प्रदर्शन करके स्कूल और अध्यापकों को आनंदित होने का अवसर दिया है / कॉमर्स विषय में अदिति ने 97.8% परनीत कौर ने 97.4% तथा नवनीत सैनी ने 96.2% अंक प्राप्त किए / मेडिकल विषय में अंजलि पनगोतरा ने 96.8% अंक तथा नॉन मेडिकल में मनप्रीत सिंह ने 96% अंक लेकर स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है /

कॉमर्स में मनप्रीत कौर 96% कुनाल सचदेवा 96% विकरमजीत सिंह 94.8% मनप्रीत कौर 94.4% कुनाल शर्मा 93.6% हरप्रीत सिंह 93.4% मिताली शर्मा 93.2% जसनूर सैनी 92.8% स्मिरनप्रीत सिंह 92.8% पलक 91.8% अर्शदीप कौर 91.6% जानव 91.4% रमिंदर सिंह 91.2% भवजीत सिंह 90.8% हर्षप्रीत सिंह 90.6% विनरप्रीत सिंह 90.6% लोनिया वर्मा 90.2% निकीता ने 90% अंक प्र्राप्त किए /

.

मैडिकल विषय में अनुराग पनगोतरा 95.2%, गुरप्रीत सिंह 94.6%, पलकप्रीत कौर 93.6%, चरनजोत कौर 93.6%, अर्शप्रीत कौर 93.2%, महकदीप कौर 93.2%, ताजवीर कौर 92%, भवनीत कौर 91.8%, रााधिका नरूला 91.8% तथा जसलीन कौर ने 90.2% अंक प्राप्त किए /

नॉन मैडिकल विषय में करनवीर सिंह 95% निधि सोंखला 94% दिवांशु शर्मा 93.8%, वासु प्रभाकर 93।4त् तथा बलजाप सिंह ने 93.2% अंक प्राप्त किए / स्कूल के 9 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, 38 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक 65 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक 97 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए /

इसके साथ ही अलग–अलग विषयों में भी विद्यार्थियों ने उत्त्कृष्ट प्रदर्शन किया जो इस प्रकार है : इंग्लिश विषय में अदिति ने 98 अंक, मैथ्स में मनप्रीत सिंह ने 99 अंक बायोलोज़ि विषय अंजलि पनगोतरा तथा महकदीप ने 98 अंक, बिजनस स्टडी विषय में अदिति, परनीत कौर, मनप्रीत कौर तथा नवनीत कौर ने 98 अंक, इक्नोमिक्स विषय में अदिति, परनीत कौर तथा नवनीत कौर ने 100 अंक फिज़िक्स विषय में अंजलि पनगोतरा, गुरप्रीत सिंह,

पलकप्रीत सिंह, अनुराग पनगोतरा, निधि सोंखला, मनप्रीत तथा करनवीर सिंह ने 95 अंक, कैमिस्ट्री विषय में करनवीर सिंह ने 96 अंक, फिजिकल ऐजूकेशन में अंजलि पनगोतरा, राधिका नरूला, आकाशदीप, परनीत कौर तथा गुरप्रीत ने 99 अंक, अकाऊँटेंसी विषय में अदिति, परनीत कौर, विक्रमजीत सिंह, भवजीत सिंह तथा कुनाल सचदेवा ने 95 अंक तथा आई पी में लवप्रीत कौर, अदिति तथा नवप्रीत सैनी ने 98 अंक प्राप्त कर विषय में टॉप किया /

.

सी.बी.एस.ई की बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित होते ही सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई / विद्यार्थियों और अध्यापकों की वर्ष भर की अथक मेहनत रंग लाई / अध्यापकों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया / अध्यापकों द्वारा चलाई गई मैराथन कक्षाओं और ओवर नाईट कैंप के कारण उनको अपनी विषय सबंधी समस्याओं का अभ्यास और उनको हल करने का सुनहरा अवसर मिला /

विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी हर्ष के साथ सभी अध्यापकों और स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी का भी धन्यवाद किया कि उनकी मेहनत और लगन स्वरूप आज हमारे विद्यार्थी इतने अच्छे अंकों से उर्तीण हुए /

.

स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी ने इस उपलब्धी पर विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएँ देते हुए धन्यवाद किया / उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया / उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा और ज्यादा निखारने तथा सर्वपक्षीय विकास के लिए समय–समय पर विभिन्न–विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी करवाते रहते हैं /

इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के प्रधान के.के. वासल, स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा सी ई ओ राघव वासल ने भी खुशी प्रकट करते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल अपनी निरंतर प्रगतिशील सोच और सुसंगठित सामूहिक कार्य से विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहते है और इसी मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है और कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा समय–समय पर ऐसी उपलब्धियाँ प्राप्त करता रहेगा ताकि उनका स्कूल हमेशा ऊँचाइयों को छू सके और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें

Cambridge International School Dasuha did as best every year in the results of class XII

Latest News