PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

हरभजन एकेडमी का व नेहरा एकेडमी ने किया फाइनल में प्रवेश,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

[smartslider3 slider=17].

Cricketer Harbhajan Academy and Nehra Academy enter final

आईवी वर्ल्ड स्कूल में “सरदार सरदेव सिंह” की याद में सातवें दिन खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB News “शिक्षा” : आईवी वर्ल्ड स्कूल में हरभजन क्रिकेट एकेडमी तथा वासल एजुकेशनल ग्रुप के द्वारा आज “सरदार सरदेव सिंह ” की याद में करवाए जाने वाले किकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन के मैचों का शुभारंभ किया गया / पहले मैच के शुभारंभ के लिए सीआईएमए के कमांडर श्री धर्मवीर यादव पधारे और उन्होंने पहले टॉस करवाकर औपचारिक तौर पर इस खेल को आरंभ करने की अनुमति दी /

Cricketer Harbhajan Academy and Nehra Academy enter final
हरभजन एकेडमी का व नेहरा एकेडमी ने किया फाइनल में प्रवेश,

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में सुंदर शाम अरोड़ा (कैबिनेट मंत्रो) भी खेल मैदान में पहुंचे और उन्होंने अपने कर कमलों से इस क्रिकेट टूर्नामेंट का टॉस करवाकर औपचारिक तौर पर दूसरे मैच को आरंभ करने की अनुमति दी / जिनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील कुमार रिंकु (वेस्ट से विधायक) अवतार सिंह जूनियर (नार्थ से विधायक) ने आकर इस प्रतियोगिता के अवसर को चार चांद लगा दिए /

Cricketer Harbhajan Academy and Nehra Academy enter final

इस दौरान वासल एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष श्री एसके. बासल जी, डायरेक्टर ऑफ वासल एजुकेशनल ग्रुप श्रीमती ईना वासल जी, श्री राघव वासल जी (सो.ई.ओ, विद्यालय को प्रधानाचार्या श्रीमती एस चौहान, कैम्ब्रज इंटरनैशनल स्कूल विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जोरावर सिंह तथा वासल एजुकेशनल ग्रुप के गणमान्य सदस्य भी शामिल हुए / जिसके बाद आज का पहला सेमिफाइनल मैच सहवाग एकेडमी तथा फगवाड़ा के कैम्ब्रज इंटरनैशनल स्कल को हरभजन एकेडमी के बीच खेला गया / जिसमें सहवाग को टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और उन्होने 20 ओवरों में 138 रन बनाकर फगवाड़ा के कैम्ब्रज इंटरनैशनल स्कूल को हरभजन एकेडमी को 139 रन का लक्ष्य दिया / सहवाग को एकेडमी के दिपांशु ने 50 गेंद खेलते हुए 59 रन बनाए, जिसमें नाबाद रहते हुए गौरव पांडे ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए, दिशांत ने 37 गेंदों पर 36 रन बनाए / अंत में यह मैच कैम्ब्रज इंटरनैशनल स्कूल को हरभजन एकेडमी के द्वारा 5 विकेट जीत लिया गया /

Cricketer Harbhajan Academy and Nehra Academy enter final

कैम्ब्रज इंटरनैशनल स्कूल की हरभजन एकेडमी के लिए इस लक्ष्य पूर्ति को करने हेतु राजन ने अपने बैट से सबसे तेज़ अर्धशतक लगाकर 37 गेंदो पर 54 रन बनाए, अनुराग ने 25 गेंदों पर 25 रन करणवीर सिंह ने 15 गेंदों पर 29 रन बनाए और 4 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मैन आफ दा मैच से सम्मानित किए गए / इसके साथ श्रीमती ईना वासल जी ने पहले मैच के लिए मैन ऑफ दा मैच करणवीर सिंह को दिया और कहा कि लक्ष्य को प्राप्ति में लगन और सौभाग्य का होना बहुत जरूरी है परंतु सौभाग्य भी उसी का साथ देता है जो लगन के कार्य करते हैं /

वही दूसरा मैच आईवी वर्ल्ड स्कूल को हरभजन क्रिकेट एकेडमी तथा नेहरा एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें आईवी वर्ल्ड स्कूल को हरभजन क्रिकेट एकेडमी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ो का निर्णय लिया गया, जिसमें कुमार धन्नजय 35 गेंदों को खेल कर 39 रन बनाए अर्चित ने शानदार 33 रन 12 गेंदों पर बनाए, लेकिन फिर आईवी वर्ल्ड स्कूल की हरभजन क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में 165 रन बनाकर 166 रन का लक्ष्य दियानेहरा की टीम की तरफ से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किया गया, जिसमें सुजय नेगी ने शानदार बल्लेबाज़ी कर 27 गेंदों पर 47 रन बनाए तथा गौरव पांडे ने अपनी टीम के लिए 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर अपने अथक प्रयासों से टीम के स्कोर को 166 तक पहुंचा दिया /

परिणाम स्वरूप नेहरा एकेडमी ने यह जीत 3 विकेट से प्राप्त की तथा सुजय नेगी ने अपनी तेज़ तरार गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट चटका दिए, जिसके लिए सुजय नेगी को मैन ऑफ दा मैच घोषित किया गया, वहीं दूसरे मैच के लिए श्री सुंदर शाम अरोड़ा (कैबिनेट मंत्री) जी ने सुजय नेगी को मैन ऑफ दा मैच से सम्मानित किया / इनके साथ वासल एजुकेशनल ग्रुप के मुख्याध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार वासल जी ने आशीर्वाद रूप में विद्यार्थियों को कहा कि हमारे देश को अपनी कर्मठथापूर्ण संस्कृति तथा विवकेशोलता के आधार पर जाना जाता है इसलिए इस कर्मनिष्ठता की परंपरा को बनाए रखना चाहिए इसीलिए इस सच को जाने कि, ‘‘कोशिश करने वालों को कभी हार नहीं होती”

Cricketer Harbhajan Academy and Nehra Academy enter final

Latest News