PTB News

Latest news
RBI की बड़ी पहल, ग्राहकों को होगी सुविधा, बैंकिंग के इन शब्दों के जाल से मिलेगी निजात, जालंधर : गर्भवती चिल्लाती रही... बदमाशों ने युवक पर एक के बाद एक कई वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी ग... जालंधर के होटलों में इन लोगों को मिलेगी 25 प्रतिशत तक की छूट, किसने और क्यों किया ऐलान, पंजाब में BJP ने विजय सांपला व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश का पत्ता काटकर इन 3 उम्मीदवारों को चुनाव मै... आम आदमीं पार्टी ने पूर्व विधायक व सीनियर अकाली नेता रहे पवन टीनू सहित 3 MLA को दिया लोकसभा का टिकट, पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का हुआ ऐलान, बंद रहेंगे सभी शिक्षा व सरकारी संस्थान, PYRAMID EASTWOOD महिलाओं के लिए लेकर आया UNLIMITED FOOD & FUN पंजाब, अकाली दल ने की 7 उम्मीदवारों की घोषणा, 6 सीटों पर टकसाली नेता होंगे कैंडिडेट, एजीआई ग्लोबल स्कूल में पारंपरिक तरीके से मनाया गया बैसाखी का त्योहार सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सभी स्कूल शाखाओं ने मिल कर मनाया वैसाखी का त्यौहार,
Translate

डिप्स सूरानुस्सी में एजुकेशन इन अमेरीका पर करवाया गैस्ट लैक्चर,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में हयार स्टडीज इन अमेरिका पर एक गैस्ट लैक्चर का अयोजन किया गया / जिसमें विद्यार्थियों को 12वीं के बाद विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जानकारी प्रदान की, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सदरन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बैचुलर अॅाफ साइंस इन बिजनस एडमनिस्ट्रेशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे रमनीक सिंह उपस्थित हुए / उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना हर विद्यार्थी का सपना है / किन्तु यह सपना तभी पूरा हो सकता है जब आपमें लगन, आत्मविश्वास तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रबल इच्छा हो / इस दौरान उन्होंने 12वीं के बाद विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की चाह रखने वाले नौजवानों को गाईडैंस देते हुए बताया कि हमारा स्कूल ही हमारे अच्छे भविष्य का आधार है, यदि हम स्कूल में अपने भविष्य को मुख्य रख कर शिक्षा प्राप्त करते है तो हम अपने लक्ष्य पर आसानी से पहुँच सकते है / इसी के साथ उन्होंने बताया कि विदेश में शिक्षा के साथ साथ आप समय का सदुपयोग कर पार्ट टाईम जॉब कर अपने जेबखर्च का प्रबंध आसानी से कर सकते है / इस दौरान उन्होंने विदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटीज, वहाँ के माहौल तथा अध्यापकों के फैंडली व्यवहार से भी सभी को अवगत करवाया / उन्होंने कहा कि अमेरिका में होनहार विद्यार्थियों को विशेष रूप से स्कार्लशिप भी प्रदान की जाती है / इस दौरान विद्यार्थियों के साथ उन्होंने प्रश्नोत्तरी सैशन भी किया तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस सैमीनार में डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुबचन सिंह, विषेश तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की देखरेख स्कूल की प्रिंसिपल बेला कपूर ने की। सैमीनार के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता द्वारा सिखाई बातों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Latest News