PTB News

Latest news
शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਐਲੂਮਨੀ ਟੈਕ-ਟਾਕ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ, आप सासंद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल हुए भाजपा में शामिल, देखें Live
Translate

एच.एम.वी. में आगाज़-2018 का आयोजन,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=20].

[smartslider3 slider=8].

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

[smartslider3 slider=15].

[smartslider3 slider=17].

[smartslider3 slider=18].

[smartslider3 slider=19].

Hmv Organizing Agaaz-2018

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर के प्रांगण में यू.जी, पी.जी., डिप्लोमा हयूमैन्टिस एवं फैशन डिजाइनिंग विभाग हेतु आगाज़-2018 फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया /

जिसके मुख्य आयोजक श्रीमती नवरूप कौर एवं सह-आयोजक डॉ. आशमीन कौर रहे / संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थी परिषद् के अध्यक्ष-उर्वशी मिश्रा की देखरेख में किया गया / सर्वप्रथम इस सुअवसर पर मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन का सर्वमंगल कामना हेतु मंगलतिलक कर सह्नदय स्वागत किया गया एवं परम्परागत ज्योति प्रज्ज्वल कर ज्ञान का प्रकाश कर प्लांटर भेंटकर अभिनंदन किया गया / तद्उपरान्त डीएवी गान प्रस्तुत किया गया /

प्राचार्या जी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम संयोजक टीम को बधाई दी एवं नवआगन्तुक छात्राओं को अपना शुभ आशीष देते हुए कहा कि एचएमवी संस्था का इतिहास गरिमामय है एवं भविष्य आप जैसे छात्राओं के माध्यम से गौरवान्वित बनेगा / उन्होंने सयुंक्त कार्य करने की प्रेरणा दी एवं कहा कि नव-आगन्तुक छात्राएं हमारे पास एक गीली मिट्टी के समान प्रवेश करती हैं जिसे एचएमवी संस्था तराशकर योग्य व्यक्तित्व प्रदान करती है /

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका श्रीमती ममता, श्रीमती कंवलदी कौर एवं डॉ. रमनीता सैनी शारदा व श्रीमती कुलजीत कौर ने निभाई जिनका स्वगात श्रीमती नवरूप, श्रीमती वीना अरोड़ा, ज्योतिका मिन्हास, सतिन्दर कौर, नीता मलिक एवं श्रीमती चन्द्रिका ने प्लांटर भेंटकर किया / वातावरण को आनंदवर्धन बनाने हेतु माडलिंग के विभिन्न राऊंड, नृत्य, पंजाबी डांस व गेम्स इत्यादि भी प्रस्तुत किए गए / माडलिंग के अन्तर्गत छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया /

कु. कृतिका -फ्रैशर-2018, कु. कृतिका मिस फ्रैशर प्रथम रनर अप, कु. कृति जैन मिस फ्रैशर द्वितीय रनर अप, कु. प्रियंका मिस क्रिज़मैटिक, कु. जसलीन मिस एैनिगमैटिक, कु. मनप्रीत मिस स्टाईलिश, कु. हरसिमरन मिस सीनियर क्रिज़मैटिक, कु. रिद्धिमा मिस सीनियर एैनिगमैटिक, कु. रजनी मिस सीनियर स्टाईलिश चयनित की गई /

प्राचार्या जी ने विजित छात्राओं को उपहार एवं ताज व प्लांटर भेंटकर बधाई दी / मंच संचालन श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, पूजा मिन्हास, नंदनी व मनप्रीत कौर द्वारा किया गया / इस सुअवसर पर अन्य टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित था /

Hmv Organizing Agaaz-2018

Latest News