PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

के एम् वी द्वारा ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स ऑन एजुकेशन इन कोविद-19 टाइम्स,

KMV Successfully Concludes Seven Day Online International Conclave on Global Perspectives on Education in COVID-19 Times: Challenges & Opportunities

KMV Successfully Concludes Seven Day Online International Conclave on Global Perspectives on Education in COVID-19 Times: Challenges & Opportunities

चैलेंजेज एंड पर्सपेक्टिव विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन अन्तराष्ट्रीय कॉन्क्लेव सफलता पूर्वक सम्पन,

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत संस्था कन्या महा विद्यालय,ऑटोनोमस कॉलेज,जालंधर के द्वारा ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स ऑन एजुकेशन इन कोविद-19 टाइम्स: चैलेंजेज एंड पर्सपेक्टिव विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन अन्तराष्ट्रीय कॉन्क्लेव सफलता पूर्वक सम्पन हुई / कॉन्क्लेव के आखिरी दिन आयोजित हुए समाप्ति सत्र में श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की /

.

बॉस्टन यूनिवर्सिटी,यू एस ऐ से प्रो जॉन बैटिलीनो बीज वक्ता के तौर पर हाज़िर हुए / इसके साथ ही श्री आलोक सोंधी, जनरल सेकेटरी, के एम् वी मनजिंग कमेटी ने सत्र की प्रधानगी की / के एम् वी मनजिंग कमेटी के अन्य गणमान्य सदस्य डा सुषमा चावला, वाईस प्रेजिडेंट, डॉ सुषमा चोपड़ा, सेकटरी, श्री ध्रुव मित्तल, कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुशीला भगत,मेंबर आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे /

.

ज्योति प्रज्वलन तथा गायत्री मंतर के साथ शुरू हुए इस प्रोग्राम में हाज़िर सभी मेहमानो का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के ज़रिये विश्व भर के शिक्षा विद्धों को कोरोना महामारी काल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र से सम्बंधित अपने विचारों तथा तजुर्बों को साँझा करने के लिए एक उत्तम मंच प्रदान किया गया है / आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस नाज़ुक स्थिति में हम सब ने एक संयुक्त परिवार कि तरह एक जैसे ही चुनौतियों का सामना किया है / इसके साथ ही उन्होंने सभी वक्ताओं द्वारा इस कॉन्क्लेव में साँझा किये अपने विचारों कि लिए आभार व्यक्त किया /

प्राचार्या जी कि सम्बोधन कि दौरान के ऍम वी में आयोजित हुई विभिन अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों से सम्बंधित एक विडीओ भी दर्शायी गयी / इसके उपरान्त प्रो जॉन बैटिलीनो ने सम्बोधित होते हुए के एम् वी द्वारा इस समय में आयोजित किये गए इस मत्वपूर्ण प्रोग्राम के प्रशंसा कि, उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में संसार को विद्वानों तथा सोचने वालों कि ज़रुरत है और हम सभी को यह पहचानने कि ज़रुरत है के हमारे लीडर्स कहाँ हैं और कौन हैं /

विद्यार्थियों से संबोतधीन होते हुए प्रो जॉन ने कहा कि कभी भी उम्मीद को नहीं छोड़ना चाहिए क्यूंकि सदा ही औरों के साथ व्यवहार के लिए अच्छे रास्ते होते हैं तथा युवा पीढ़ी का यह दाइत्व बनता है कि वह सभी के लिए आपसी प्रेम प्यार परे आधारित वातावरण कि रचना करे / उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि हम सभी को अपने आप को खोजना चाहिए ताकि हम यह जान सकें कि हमारे लिए क्या उचित है /

.

इस अवसर पर श्री चन्दर मोहन ने सम्बोधित होते हुए इस बात पर पूर्ण सहमति प्रकट की कि अभी भी भारत में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिन क पास इंटरनेट या डिजिटल टेक्नोलॉजी कि सहूलियत नहीं है और इस की साथ ही अपनी चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने समाज में डिजिटल डिवाइड कि और हैं / उन्होंने सभी से यह अपील की कि कि हम सभी को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचना चाहिए और सभी को बराबर शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए /

हमे उन सबहिं परिवारों के साथ सहानुभूति रखनी चाहिए जो इस माहमारी काल में अपने बच्चों कि शिक्षा के लिए फीस भरने में असमर्थ हैं / यह माहमारी असाधारण और दर्दनाक है और के एम् वी में हमने ऐसी चुनौतियों को सदा गंभीरता से लिया है / इसके साथ ही उन्हों ने कहा के तकनीक कभी भी व्यक्तिगत टीचिंग का स्थान नहीं ले सकती क्युकि इसमें हमेशा भावनात्मक सांझेदारी कि कमी रहती है / श्री आलोक सोंधी ने इस अवसर पर बात करते हुए सभी वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर ऐसे पोग्रामों का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए किया जाता रहता है तथा इस कॉन्क्लेव की सफलता यह कॉलेज कि शिक्षा प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है /

.

इस की साथ ही लॉकडाउन की समय की दौरान के एम् वी किये गए विभिन समाज भलाई के कार्यों को दर्शाती वीडिओ भी पेश की गयी / डॉ. गोपी शर्मा,डीन,इंटरनैशनल अफेयर्स ने इस कॉन्क्लेव में आयोजित हुए विजबहिं सत्रों कि रिपोर्ट पेश की / इसके इलावा कॉन्क्लेव में उपस्थित हुए सभी वक्ताओं प्रो जॉन बैटिलीनो, डीन,स्टूडेंट अफेयर्स बॉस्टन यूनिवर्सिटी यू एस ऐ, डॉ मारता फुलआप, डॉ. जोनास ग्योरी, ईटोवोस लोरंड यूनिवर्सिटी, हंगरी, डॉ एडवर्ड डाउन्स,

.

डॉ. मारिया जलेटवा, डॉ मालविका शेट्टी, बॉस्टन यूनिवर्सिटी, डॉ शिवा कुमार वासुब्रमनियम,साउथ अफ्रीका, प्रो विजय सिंह ठाकुर,ओमान, डा डा गोपी शर्मा नईमा हान,यू के का प्रिंसिपल प्रो अतिमा शर्मा द्विवेदी ने धन्यवाद किया / इस के साथ ही उन्होंने इस कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग, डॉ गोपी शर्मा, श्रीमती सुमन खुराना, डॉ. प्रदीप, डॉ रवि तथा पूरो टीम द्वारा किये गए यत्नों कि सराहना की /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

KMV Successfully Concludes Seven Day Online International Conclave on Global Perspectives on Education in COVID-19 Times: Challenges & Opportunities

Latest News