पंजाब पुलिस का एक और कारनामा, साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ किया दुष्कर्म,
.
SHO and his colleagues gang raped the woman Barnala
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ बरनाला : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने पर थाना टलेवाल के थानेदार के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे उसके साथी सहित गिरफ्तार किया गया है / जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गांव चूंघा में सिकंदर सिंह व उसकी पत्नी को एक व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया / घायल व्यक्ति का इस महिला के घर आना-जाना था /
..
इस केस में थाना टलेवाल के थानेदार बलदेव सिंह ने महिला को भी जांच में शामिल कर लिया / इसके बाद महिला के साथ थानेदार बलदेव सिंह, सिपाही तरुण कुमार व एक सिविल व्यक्ति जगदेव सिंह ने डरा धमकाकर संबंध बना लिए। महिला ने इस संबंधी लिखित शिकायत एस.एस.पी. बरनाला को दी /
..
महिला की शिकायत के बाद थानेदार बलदेव सिंह, सिपाही तरुण कुमार व जगदेव के खिलाफ केस दर्ज किया गया / जब इस संबंधी डी.एस.पी. महलकलां प्रज्ञा जैन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि थानेदार बलदेव सिंह व जगदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सिपाही तरुण कुमार की गिरफ्तारी अभी बाकी है /
..
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
SHO and his colleagues gang raped the woman Barnala