PTB News

Latest news
पंजाब के ADGP ने नौकरी छोड़ते ही कहा, खुद को कर रहा हूं पिंजरे से आजाद महसूस, जालंधर के साथ लगते इलाके में गन पॉइंट पर ज्वेलरी शॉप को हुई लूट की बड़ी वारदात, फैली सनसनी, ​​​​​​​न्यूजीलैंड में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर एजेंट ने ठगे लाखों, बाद में गायब हुए आरोपी, SC के सवाल के बाद बाबा रामदेव व बालकृष्ण ने जवाब देने की बजाए छपवा दी माफी, इस बार छपवाया पहले से भी... जालंधर, 7 लुटेरों ने किया युवक पर जानलेवा हमला, लूटी नकदी व दस्तावेज, प्राइवेट पार्ट्स पर किए कई वार... बिल गेट्स के बाद डॉली चाय वाले की टपरी पर अचानक चाय पिने पहुंचे CM, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में हल्का शाहकोट में हुई व्यापक बैठकें जालंधर : रिटायर्ड एसएसपी पीपीएस हरविंद्र सिंह ढल्ली भारतीय जनता पार्टी में हुए शमिल, एजीआई ग्लोबल स्कूल में मदर अर्थ डे मनाया गया, के.एम.वी. द्वारा छात्राओं की अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट सफलता का मनाया गया जश्न,
Translate

सूर्य देवता को जल चढ़ाने का यह है सही तरीका, कहीं आप तो नहीं कर रहे गलतियां,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Good Morning”धार्मिक” न्यूज़ : सूर्य को जल चढ़ाने के कई फायदे बताए गए हैं पर क्या आप जानते हैं कि यह अर्घ्य पूरी विधि से दिया जाएगा तभी आपको इसका फायदा होगा / शास्त्रों में भी कहा गया है कि हर दिन सूर्य को नियमों का पालन करते हुए जल देना चाहिए / अगर आप नियमानुसार सूर्य को जल दें तो इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है / सूर्य देव को जल चढ़ाने का सही समय उनके दिखने के एक घंटे के अंदर उनको अर्घ्य देना चाहिए / आप चाहे तो सुबह 8 बजे तक सूर्य को जल दे सकते हैं / एक बात का खास ख्याल रखना कि स्नान करने के बाद ही अर्घ्य देना / सूर्य को अर्घ्य देते समय आप उसमें फूल और चावल भी मिला सकते हैं / इसके साथ ही जल देते समय सूर्य मंत्र का जाप करें /

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

सूर्य को जल देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए / अगर कभी ऐसा हो कि सूर्य नजर ना आएं तब भी उसी दिशा की और मुख करके ही जल अर्घ्य दें / कोशिश करें कि सूर्य को जल देते समय लाल वस्त्र पहनें / लाल कपड़ों मे अर्घ्य देना अच्छा माना गया है / अर्घ्य देते समय हाथ सिर से ऊपर होने चाहिए / ऐसा करने से सूर्य की सातों किरणें शरीर पर पड़ती हैं / सूर्य देव को जल अर्पित करने से नवग्रह की भी कृपा रहती है /

[smartslider3 slider=11].

सूर्य को जल चढ़ाने के साथ रोजाना इस मंत्र का भी जाप करें / इससे बल, बुद्धि, विद्या और दिव्यता प्राप्त होती है / इससे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है /

[smartslider3 slider=14].

सूर्य मंत्र :–
ऊँ नमो भगवते श्री सूर्यायाक्षितेजसे नम:। ऊँ खेचराय नम:।
ऊँ महासेनाय नम:। ऊँ तमसे नम:।
ऊँ रजसे नम:। ऊँ सत्वाय नम:।
ऊँ असतो मा सद्गमय।
तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय।
हंसो भगवाञ्छुचिरूप: अप्रतिरूप:।
विश्वरूपं घृणिनं जातवेदसं हिरण्मयं ज्योतीरूपं तपन्तम्।
सहस्त्ररश्मि: शतधा वर्तमान: पुर: प्रजानामुदत्येष सूर्य:।
ऊँ नमो भगवते श्रीसूर्यायादित्याक्षितेजसे हो वाहिनि वाहिनि स्वाहेति।

[smartslider3 slider=15].

Latest News