PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

जालंधर में तीसरे दिन हुई तीसरी वीडियो वॉयरल, आखिर कौन खेल रहा है वीडियो को वायरल करने का खेल,

video viral took place on the third day in Jalandhar after who is playing the game of making the video viral After all, why are the misdeeds of Congress leaders and Aamir people being uncritically exposed? What did a lawyer Jalandhar and ACP Cyber Crime say in the case of the viral video

video viral took place on the third day in Jalandhar after who is playing the game of making the video viral After all, why are the misdeeds of Congress leaders and Aamir people being uncritically exposed? What did a lawyer Jalandhar and ACP Cyber Crime say in the case of the viral video

आखिर किस मंशा से कांग्रेसी नेताओं व बड़े रसूखदारों की करतूतों को किया जा रहा है शरेआम उजागर,

जालंधर के एक वकील व ACP साईबर क्राइम ने वॉयरल वीडियो के मामले में क्या कुछ कहा,

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big न्यूज़ जालंधर : बीते दो दिनों से जिले में लगातार अश्लील वीडियो के वॉयरल होने का सिलसिला जारी है, इसमें कोई दो राय नहीं कि वीडियो लड़की और से वॉयरल किया गया है क्योंकि साईबर एक्सपर्ट के मुताबिक जब दूसरे शक्श के साथ कोई वीडियो चैट करता है तो दिखाई देने वाली वीडियो बड़ी और खुद की वीडियो छोटी हो जाती है /

.

अब यह सारा खेल कौन खेल रहा है किस इरादे से खेल रहा है उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन मामला ब्लेकमेलिंग का हो सकता है ऐसी चर्चाएं पुरे शहर में चल रही हैं / इन सबके बीच आज तीसरे दिन भी एक नेता के करीबी की वीडियो वॉयरल होने से शहर में हड़कंप मच गया /

.

इस वीडियो के वॉयरल होने के साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को व कांग्रेस पार्टी को स्पोर्ट करने वाले नेताओं को जान बुझ कर निशाना बनाया जा रहा है ताकि आने वाले चुनावों में इस मुद्दे को मुद्दा बनाकर लोगों में अपनी वाहवाही विपक्ष और सत्ताधारी नेताओं की बदनामी हो सके /

खेर आज जो वीडियो वॉयरल हुआ है उसके अनुसार यह हूबहू यह वैसा ही वीडियो है जैसा पिछली दो वीडियो में सामने आ रहा है / इससे साफ ही की लड़की/महिला या तो खुद जानबूझ कर बड़े और रसूखदार नेताओं को अपने जाल में फंसने की कोशिश कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद इस वीडियो को वॉयरल किया गया है या फिर कोई तो है जो उसका जो साथ दे रहा है ताकि ऐसे बड़े लोगों से मोटा पैसा वसूला जाये, नहीं मिलने पर वीडियो वॉयरल कर दी जाये, ऐसी चर्चाएं शहर में हो रही हैं /

आज जो तीसरी वीडियो वॉयरल हुई है उसके अनुसार वह उसी इलाके की है जहां के जिम का मालिक बीते दिनों सुर्ख़ियों में आया था, इस बार जो वीडियो वॉयरल हुई है वह एक कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा है और वह भी वैसे ही हरकतें कर रहा है जैसा जिम मालिक वायरल वीडियो में कर रहा था और जो महिला सामने से नजर आ रही है उसका चेहरा बाकि पिछली वीडियो की तरह नजर नहीं आए रहा / इन सब मामलों में हम यानि पीटीबी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता लेकिन हम आप सबको ऐसे मामलों से दूर और अवेयर होने के लिए सारी बात बता रहे हैं /

.

इस मामले में पीटीबी न्यूज़ ने जब ACP साईबर क्राइम से सम्पर्क कर इन वॉयरल हो रही वीडियो को लेकर पुलिस की जाँच, पुलिस की क्या भूमिका हो सकती है तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामले वैसे तो बहुत संगीन हैं, जिनको रोकने की लगातार कोशिश होती रहती है और अगर कोई इस मामले में किसी के खिलाफ शिकायत देता है तो जाँच और करवाई करने में आसानी हो जाती है /

हमने जब उनसे यह पूछा की अगर इस मामले में कोई शिकायत नहीं देता और ऐसी अश्लील वीडियो के लगातार वॉयरल होने का सिलसिला जारी रहता है तो इसको कैसे रोका जा सकता है तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कोई भी संस्था आगे आकर शहर में फैल रहे ऐसे मेसेज के खिलाफ शिकायत दे सकती है तो भी हम इस मामले में करवाई कर सकते हैं /

.

इस मामले में जालंधर के एक नामी वकील निष्पक्ष सरीन जोकि पहले भी कई ऐसे मामलों को उजागर कर चुके हैं का कहना था कि इसके लिए IT एक्ट की धारा 67A व 67B के तरह मामले के साथ IPC की कई ऐसी धाराएं जाँच के बाद पुलिस द्वारा जोड़ कर करवाई की जा सकती है / उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि अगर ऐसे मामलों में कोई भी शिकायतकर्ता आगे नहीं आता है,

तो पुलिस अगर चाहे तो खुद पार्टी बनकर भी ऐसे गंभीर मामलों को रोकने की कोशिश कर सकते है, लेकिन पुलिस अपने ऊपर इस तरह के बोझ डालना नहीं चाहती, क्योंकि उनको उसके बाद इस मामले में भागदौड़ भी करनी पड़ेगी और वह करेगी नहीं, बात स्पष्ट है की लोगों तक ऐसी वीडियो पहुंचती रहेंगी जोकि समाज के लिए बहुत गंदा मैसेज है /

.

पीटीबी न्यूज़ इस खबर को प्रकाशित कर लोगों को उनके जवान हो रहे बच्चों को वीडियो चैट करने से रोकना नहीं बल्कि अवेयर करना चाहता है, ताकि वह अपनी निजी जीवन को खतरे में पढ़ने से बचा सकें, क्योंकि कौन आपका दुश्मन है कौन आपका दोस्त है वह आपको अभी नहीं तब पता चलता है जब आप किसी जाल में फंसकर किसी मुसीबत में पड़ जाते हैं और शायद ऐसा ही पहले सत्ताधारी कांग्रेसी नेता के करीबी फिर प्रसिद्ध जिम मालिक और अब कांग्रेसी नेता के करीबी के साथ हुआ है / आपकी अपनी निजी जिंदगी है इसको अपने कैसे रखना है वह अपने सोचना है / पीटीबी न्यूज़ आपको सिर्फ यह बात समझना चाहता है /

.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

video viral took place on the third day in Jalandhar after who is playing the game of making the video viral After all, why are the misdeeds of Congress leaders and Aamir people being uncritically exposed? What did a lawyer Jalandhar and ACP Cyber Crime say in the case of the viral video

Latest News