पति-पत्नी ने बना रखा था घर में तहखाना, पुलिस ने मारा छापा, मंजर देखर उड़ गए पुलिस के होश,
1 crore heroin was hidden by making a cellar in the house in kangra himachal pradesh dharamsala Kangra
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big न्यूज़ हिमाचल प्रदेश / कांगड़ा : देश भर में रोजाना करोड़ों की नशे की खेप अलग-अलग राज्यों की पुलिस पकड़ कर बड़े-बड़े स्मगलरों के कारनामों का खुलासा कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी मंजर यह है कि नशे का कारोबार इतना फैला हुआ है कि इसको जड़ से खत्म करना शायद पुलिस के लिए भी नामुमकिन सा ही गया है /
. .इसका सबसे बड़ा उदाहरण उस समय हिमाचल के जिला कांगड़ा की पुलिस को उस समय देखने को मिला जब नशे का गढ़ कहे जाने वाले मण्ड इलाके इंदौरा में पुलिस ने जब गुप्त सुचना के आधार पर एक घर के छापेमारी की तो इस दौरान पुलिस यह देखकर हैरान रह गई कि घर में रहने वाले दंपति ने घर में ही एक तहखाना बनाकर उसमें करोड़ों का नशा छुपा रखा था /
.इस संबंधी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि छन्नी वैली में नशे के मुख्य तस्कर धरमिंदर उर्फ गोविंदा सपुत्र सुरजन सिंह के घर पर दबिश दिए जाने पर उसके घर से 259 ग्राम हेरोइन, 1091 नशीले कैप्सूल, 5 ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की नगदी पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है /
.
इससे पहले दो लोगों से डमटाल पुलिस ने एक नाके पर 7.13 ग्राम हेरोइन बरामद की थी / पुलिस ने ढांगू पीर पठानकोट निवासी सागर शर्मा पुत्र सुरिंदर शर्मा छन्नी वैली निवासी सन्नी उर्फ लीठा पुत्र सुरजा की सेंट्रो कार से यह मादक पदार्थ जब्त किया था / दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छन्नी वैली निवासी गोविंदा के घर पर छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई /
.पुलिस का कहना है कि आरोपी गोविंदा और उसकी पत्नी मोनिका रात के अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए / पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर पर मौजूद उनकी मां को गिरफ्तार कर लिया है / देर रात तक चली तलाशी में तहखाने में छुपा कर रखी नगदी और हेरोइन को भी बरामद कर लिया / पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद गोविंदा, उसकी पत्नी, मां और अन्य दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,
1 crore heroin was hidden by making a cellar in the house in kangra himachal pradesh dharamsala Kangra