PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

कैबनिट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा की गई 5 स्कीमों की शुरूआत,

cabinet ministers manpreet singh badal and rana gurmit singh sodhi kick start five pro people welfare schemes punjab 

cabinet ministers manpreet singh badal and rana gurmit singh sodhi kick start five pro people welfare schemes punjab 

पंजाब निवासियों को मिलेगा बड़े स्तर पर लाभ, जाने क्या?

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और खेल और युवक सेवाओं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने गुरूवार को जालंधर में राज्य सरकार की पाँच महत्वपूर्ण स्कीमों की शुरुआत की, जिससे पंजाब के निवासियों को बड़े स्तर पर लाभ होगा /

.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता मे वर्चुअल प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि राज्य सरकार ने इन पाँच स्कीमों जिन में झुग्गी-झोंपड़ी निवासियों को मालिकाना अधिकार देने के लिए बसेरा स्कीम, स्मार्ट मीटरज़, ई -दाखिल, ‘धीआं दी लोहड़ी’ और स्पोर्टस किटों का वितरण शामिल है, की शुरूआत करके ऐतिहासिक कदम उठाया है /

.

इस अवसर पर उनके साथ विधायक राजिन्दर बेरी, हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, मेयर जगदीश राज राजा और नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा भी मौजूद थे / उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बसेरा स्कीम के द्वारा पंजाब को झुग्गी-झोंपड़ी से मुक्त बनाने का अपना वायदा पूरा किया है, जिस के अंतर्गत एक लाख से अधिक झुग्गी-झोंपड़ी निवासियों को मालिकाना अधिकार दिए जाएंगे, जिस से उनकी ज़िंदगी बदल जायेगी /

.

उन्होंने कहा कि जालंधर में 8 झुग्गी -झौंपड़ियों की पहचान की गई है, जिन में से पाँच नगर निगम जालंधर के अधिकार क्षेत्र में और तीन करतारपुर, आदमपुर और फिल्लौर नगर कौंसिलों के अधिकार क्षेत्रों में हैं / उन्होंने फील्ड में पहले से सर्वेक्षण टीमों को झुग्गियों के बारे में मोबाइल एप पर सही डेटा अपलोड करने के लिए कहा और यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक ख़त्म हो जायेगी / कैबिनेट मंत्रियों ने बताया कि 4-जी तकनीक

.

cabinet ministers manpreet singh badal and rana gurmit singh sodhi kick start five pro people welfare schemes punjab 
कैबनिट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा की गई 5 स्कीमों की शुरूआत,

आधारित स्मार्ट मीटर न सिर्फ़ बिजली खपतकारों को पारदरशी मीटरिंग, बिलिंग और कुलैकशन प्रक्रिया को विश्वसनीय बनाऐंगे बल्कि बिजली चोरी को भी कम करेंगे / उन्होंने आगे बताया कि ई -दाखिल प्रोजेक्ट का उद्देश्य खपतकारों को और ज्यादा अधिकार देने के लिए एक आसान और सरल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है, जहाँ वह खपतकार कमिशन के आनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के इलावा यहाँ रवीज़न पटीशन और पहली अपील भी दायर कर सकते हैं /

.

‘धीआं दी लोहड़ी’ स्कीम की शुरूआत समय मंत्रियों ने आश प्रकट करते हुए कहा कि लोहड़ी जैसे रवायती त्योहारों को’बेटियाँ की लोहड़ी’ के रूप में मनाना राज्य में लिंग अनुपात को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा / उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ लोगों में जागरूकता पैदा करना सब से ज़रूरी है, जिससे महिला सशक्तिकरण किया जा सकता है /

.

मंत्रियों ने कहा कि 2500 स्पोर्टस किटों के वितरण की पहलकदमी से राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मंत्रियों ने कहा कि यह किटें ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और अन्य सामाजिक गतिविधियों को उत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी / उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड्डेगी कि खेल के क्षेत्र में भी पंजाब प्रमुख राज्य बन कर उभरे /

.

इस अवसर पर पंजाब राज्य जल स्रोत प्रबंधन विकास निगम (पी.डबलयू.आर.एम.डी.सी.) के चेयरमैन जगबीर सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और जसबीर सिंह, डी.सी.पी. ट्रैफ़िक नरेश डोगरा, एस.डी.एम डा. जय इन्द्र सिंह, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, डी.एफ.एस.सी नरिन्दर सिंह और अन्य उपस्थित थे /

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

cabinet ministers manpreet singh badal and rana gurmit singh sodhi kick start five pro people welfare schemes punjab 

Latest News