PTB News

Latest news
दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन, संगीत के उस्ताद एहसान नूरानी जी के आगमन ने जालंधर के आईवी वर्ल्ड स्कूल में युवा मनों को प्रेरित किया... सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों के छात्रों एवं स्टाफ ने पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका,
Translate

मुख्यमंत्री द्वारा PIMS हॉस्पिटल जालंधर में वित्तीय संकट का कारण बने घोटालों और ख़ामियों की जाँच के दिए आदेश,

CM Punjab Bhagwant Mann Orders Probe into Scam and Lapses That LED to Financial Crunch in PIMS Hospital Jalandhar

PTB Big Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दोआबा क्षेत्र की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ (पी.आई.एम.एस) में करदाताओं के पैसों का नुकसान करने के साथ-साथ उन्होंने अन्य ख़ामियों का पता लगाने के लिए गहराई से जाँच के आदेश दिए हैं, जो इस संस्था के लिए वित्तीय संकट का कारण बने।

मुख्यमंत्री ने यहाँ अपने सरकारी आवास में PIMS सोसायटी की 37वीं गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता की, अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस प्रमुख संस्था में वित्तीय संकट एक गंभीर चिंता का विषय है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकती और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को खतरे में डालने की इस साजि़श को चलने नहीं दे सकती।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह कितनी हैरानी की बात है कि पिछले छह सालों में गवर्निंग बॉडी की एक भी बैठक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कई खामियाँ गंभीर घोटालों की ओर इशारा करती हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन ख़ामियों और गबन के लिए जि़म्मेदार व्यक्तियों को बख़्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जाँच निष्पक्ष, पारदर्शी और नतीजामुखी ढंग से निर्धारित समय के अंदर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय संकट के लिए जि़म्मेदार दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा और इस गड़बड़ी के लिए उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। भगवंत मान ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब समय आ गया है जब उन सभी के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की जाए, जो लोगों के पैसों का दुरुपयोग करने में जि़म्मेदार हैं, जिससे संस्था में गंभीर वित्तीय संकट पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोआबा क्षेत्र के केंद्र में स्थित यह संस्था लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अहम भूमिका निभा सकती है। भगवंत मान ने कहा कि यह संस्था पहले ही अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है, जिस कारण इसको विश्व स्तरीय मडिकल संस्था के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और जल्द ही इस संस्था को पुनर्जीवित करने के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस संस्था को प्रभावशाली ढंग से चलाने के लिए गवर्निंग काऊंसिल को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उनकी सरकार दृढ़ वचनबद्ध है और इस सम्बन्धी पहले ही ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। भगवंत मान ने सोसायटी के सदस्यों को लोगों के भले के लिए सक्रियता के साथ काम करने के लिए कहा।

Latest News