PTB News

Latest news
गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਐਲੂਮਨੀ ਟੈਕ-ਟਾਕ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ, आप सासंद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल हुए भाजपा में शामिल, देखें Live पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, जालंधर से लोकप्रिय नेताओं की होगी बीजेपी एंट्री, जालंधर, 6 माह का भ्रूण गंदे नाले के पास मिलने से फैली सनसनी, भ्रूण को कुत्तों द्वारा नोचता देख लोगों...
Translate

ESS Global Immigration को मिल रहा है स्पार्क मेले के दौरान विद्यार्थियों का भरपूर समर्थन, विद्यार्थी करवा रहे हैं लगातार रजिस्ट्रेशन,

ESS Global Immigration receives overwhelming student support during Spark Fair Students are getting registered continuously Jalandhar

PTB News शिक्षा : जालंधर में बीते दिनों यानि 23 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन की और से 24 नवंबर तक चलने वाले स्पार्क मेले का आयोजन श्री गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में शुरू हो गया, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से जालंधर के जिलाधीश IPS जसप्रीत सिंह की अगुवाई में की जा रही थी /

इस दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस स्पार्क मेले का आयोजन जिसमें करीब 75 से ज्यादा स्टाल, जिनमें कई कॉलेज, युनिवर्सिटीज़, इमीग्रेशन कंपनियां और अन्य कई ऐसे इंस्टिट्यूट शामिल हैं जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को स्वर्ण में मददगार साबित होंगे /

इस स्पार्क मेले में हर बार की तरह इस बार भी ESS Global Immigration जिनके भारत और विदेशों में अपने Immigration ऑफिस हैं और जो अभी तक लाखों विद्यार्थियों के विदेश जाकर शिक्षा हासिल करने के सपने को पूरा करने में मददगार साबित हो चुके हैं ने भी इस स्पार्क मेले का हिस्सा बनकर बड़ी पहल की है /

ESS Global Immigration receives overwhelming student support during Spark Fair Students are getting registered continuously Jalandhar
ESS Global Immigration को मिल रहा है स्पार्क मेले के दौरान विद्यार्थियों का भरपूर समर्थन, विद्यार्थी करवा रहे हैं लगातार रजिस्ट्रेशन,

इस दौरान PTB News से विशेष बातचीत करते हुए ESS Global Immigration के Director Gurinder Singh Bhatti व ESS Global के Visa Expert विक्रमजीत सिंह ने सयुंक्त रूप से जानकारी देत्ते हुए बताया कि ESS Global Immigration अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और पारदर्शिता के साथ काम कर हमेशा ही विद्यार्थियों के भवष्य को उज्जवल बनाने के मकसद से कार्य करता है, जिसका नतीजा यह है कि अभी तक लाखों विद्यार्थयों का भविष्य सवार चुके हमारे वीज़ा एक्सपर्ट पर अभी भी विद्यार्थी और उनके अभिभावक पूरा विश्वाश रखते हुए लगातार इस स्पार्क मेले में अपनी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं /

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है की हमारे पास इतनी संख्या में विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाय है बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे मेले व सेमिनार हमारी कंपनी की और से आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने अपना भरोसा दिखते हुए पहले रजिस्ट्रेशन करवाया और बाद अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हमारे वीज़ा एक्सपर्ट्स से अपनी फाइल लगवाकर अब विदेशी धरती पर अपने अगले सफर की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं /

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर कोई इस स्पार्क मेले में आकर हमारे वीज़ा एक्सपर्ट टीम से मिलकर शाम तक रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और अगर फिर भी कोई इस मेले में समय रहते नहीं पहुंच पाया तो उसे घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है वह हमारे ESS Global Immigration के जालंधर, चंडीगढ़, अमृतसर, अंबाला,
गुरुग्राम, रुद्रपुर, यमुनानगर, गंगानगर, मोगा, पटियाला, करनाल, बठिंडा, लुधियाना, Philippines, Ontario, British Columbia (Canada), ऑफिस में जाकर व हमारे फ़ोन नंबर 0172-4975000, 9041990419, वेबसाइट : https://www.essglobal.com / हमारी ईमेल ID: [email protected], [email protected], [email protected] में सम्पर्क कर अपनी कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है /

Latest News

Latest News