four cases of black fungus in ludhiana one lost eye Punjab Covid-19 second wave
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ लुधियाना : Corona की एक तरफ जहां सेकेंड वेव चल रही है और ऐसे में अब Covid19 से पीड़ितों में ब्लैक फंगस (Mucoramycosis) के केसेस में भी बढ़ने लगे हैं / कमजोर इम्युनिटी वाले मरीजों, ज्यादा शुगर या शराब का सेवन करने वालों में ऐसे केसेस देखने को मिले हैं / पंजाब के लुधियाना में ब्लैक फंगस के 4 मामले आ चुके हैं / सभी मामले निजी अस्पताल में रिपोर्ट हुए, जिनमें से एक को तुरंत PGI भेजा गया /
. .ब्लैक फंगस के मामले पहले भी आते हैं, लेकिन कोविड-19 के मरीजों खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों में ये मामले आ रहे हैं / अगर इलाज या पहचान समय पर न हो तो मरीज की पूरी आंख ही निकालनी पड़ती है / वहीं, देरी से पता चलने पर मरीज की जान तक जा सकती है, क्योंकि नाक से शुरु होकर ये फंगस आंखों के पीछे और फिर दिमाग तक चली जाती है /
.CMC अस्पताल के एक सीनियर मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जिस मरीज की शुगर ज्यादा अनियंत्रित हो या जो मरीज ज्यादा स्टीरॉइड पर निर्भर हों उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है / ऐसे में ये फंगस साइनस (नाक) से शुरु हो चेहरे के टिशू को ढकते हुए आंखों के पीछे फिर दिमाग तक चली जाती है / जल्द पता चले तो दवाइयों से ठीक हो सकते हैं /
.
.न पता चले तोे कुछ दिनों में ही फैलते हुए आंखों की रोशनी छीन लेती है और दिमाग की तरफ बढ़ती है / वहीं एक अन्य डॉ. की माने तो हमारे पास दाखिल एक कोविड मरीज की एक आंख की रोशनी एकदम चली गई / मरीज को डायबीटिज थी / अभी उसका इलाज जारी है / शुरुआती लक्षणों में आंखों में सूजन, दर्द, दिखने में कमी शुरु होती है / फंगस का हमला कुछ दिनों में ही हो जाता है /
.वहीं, इस बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाला एम्फोटेरिसेन बी इंजेक्शन लुधियाना में होल सेल व रिटेल मार्केट में उपलब्ध नही हैं / इस इंजेक्शन की कीमत 3000 तक थी / दिल्ली में केसेस ज्यादा होने के कारण वहां पर डिमांड बढ़ी है और लुधियाना में इसका असर दिख रहा है / हमारे पास 10 दिन पहले एक मरीज आया था जो कोविड पॉजिटिव और डायबिटीक भी था / उसकी रिपोर्ट में ब्लैक फंग्स थी / ऐसे में उस मरीज को तुरंत PGI भेजा गया /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
four cases of black fungus in ludhiana one lost eye Punjab Covid-19 second wave