PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

सुबह-सुबह प्रसिद्ध यूट्यूबर युवक-युवती ने सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्म+हत्या, फैली सनसनी,

haryana-jhajjar-bahadurgarh-youtuber-and-live-in-patner-suicide-case

.

PTB Sad न्यूज़ हरियाणा : हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार सुबह एक सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों यूट्यूबर थे और लिव-इन मे रहते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। मृतकों की पहचान गर्वित (25) और नंदिनी (22) के रूप में हुई है।

.

.

कुछ समय पहले दोनों देहरादून से अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ आए थे। दोनों फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो बनाते थे। फिलहाल वह बहादुरगढ़ शहर की रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी के 701 नंबर फ्लैट में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह की गर्वित आया था। इसके बाद उसने नंदिनी से बातचीत की और कुछ समय बाद दोनों के शव नीचे जमीन पर पाए गए।

.

haryana-jhajjar-bahadurgarh-youtuber-and-live-in-patner-suicide-case

.

सुबह करीब 6 बजे की यह घटना है। लोगों की नजर पड़ी तो भीड़ एकत्रित हो गई। साथ रहने वाले युवक-युवतियों ने दोनों को संभाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। एफएसएल टीम को सूचित किया।

.

.

पुलिस ने नंदिनी और गर्वित के साथ रहने वाले युवक-युवतियों से पूछताछ की। इस मामले की असल सच्चाई अभी तफ्तीश का विषय है। फिलहाल आत्महत्या की ही बात सामने आ रही है। परिजनों के बयान के बाद पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। परिजनों को दोनों की मौत की सूचना दे दी गई है।

.

.

.

Latest News