PTB News “शिक्षा” : वासल एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आईवी वर्ल्ड स्कूल में ‘थीमैटिक ओरिएंटेशन’ का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षण में सहयोगी बनने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
. .आईवी की सहभागिता आधारित शिक्षा प्रणाली के तहत, यह सत्र विद्यार्थियों की कक्षाओं में आयोजित किया गया, जहाँ शिक्षकों ने अभिभावकों को थीमैटिक टीचिंग को घर पर प्रभावी रूप से लागू करने की विधियाँ बताईं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता-पिता को स्कूल के पाठ्यक्रम, शिक्षण दृष्टिकोण और आधुनिक शिक्षण तकनीकों से परिचित कराना था।
.
.अनुभवी शिक्षकों ने बताया कि थीमैटिक टीचिंग एक अभिनव पद्धति है जो विभिन्न विषयों को रोचक बनाती है, जिससे विद्यार्थियों में सीखने के प्रति रुचि बढ़ती है और उनकी समझ एवं स्मरण शक्ति तीव्र होती है।
.वासल एजुकेशन के अध्यक्ष श्री के. के. वासल, चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ श्री राघव वासल, एवं निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए इसे अति लाभप्रद बताया।
.विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल ने कहा कि जब अभिभावक और शिक्षक मिलकर कार्य करते हैं, तो एक ज्ञानवर्धक समावेशी शिक्षण वातावरण का निर्माण होता है, जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखता है।
. .