PTB News

Latest news
Stock Market : इन तीन Shares ने निवेशकों को दी 25 फीसदी तक रिटर्न, बस पकड़ लीजिए ये तीन स्‍टॉक, जालंधर में एक तरफ Poster War तो दूसरी तरफ भाजपा के और बड़े चेहरे को करने जा रही है पार्टी में शामिल, शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन,
Translate

शिरोमणि अकाली दल पर मंडरा रहे हैं काले बादल, मजीठिया के जमानत मिलते ही जालंधर के चार नेताओं पर दर्ज हुई FIR,

jalandhar city case registered against four including akali leader walia of jalandhar Punjab

PTB City News जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : इन दिनों शिरोमणि अकाली दल पार्टी के अंदरूनी हालत अनुकल नहीं दिख रहे हैं / एक तरफ जहां खबर मिल रही है की पार्टी में अंदरूनी कलह चल रहा है वहीं आज शिरोमणि अकाली दल के बरिष्ट नेता बिक्रम मजीठिया को माननीय अदालत से जमानत मिल गई है, लेकिन उनके बाहर आने से पहले ही थाना मकसूदां की पुलिस ने अकाली नेता एचएस वालिया, पार्षद निर्मल सिंह निम्मा सहित चार लोगों के खिलाफ युवक को बंधक बनाकर विवादित जमीन पर कब्जा करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है /

मिली जानकारी के अनुसार गांव कोटला के रहने वाले हरविंदर सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके दादा सरवन सिंह ने वर्ष 1962 में गांव कोटला में ही 26 कनाल जमीन इकरारनामा करके खरीदी थी / उनके दादा जमीन पर ही खेती करते रहे और बाद में पिता ने खेती करनी शुरू कर दी / काफी समय पहले उसके पिता ने ताया सुरिंदर सिंह व बुआ के साथ मिलकर जमीन अपने नाम करवाने के लिए अदालत में केस किया था /

वर्ष 2015 में पिता की मौत के बाद उसने जमीन पर खेती करनी शुरू कर दी। हरविंदर सिंह ने बताया कि मौत से पहले पिता बीमार थे और कोर्ट नहीं जा सकते थे / इस कारण अदालत ने ताया सुरिंदर सिंह व उसकी बुआ के नाम 26 कनालों में 13 कनाल जमीन की डिग्री दी थी / बाकी 13 कनाल जमीन सरकारी घोषित की गई थी /

हाईकोर्ट की शरण ली तो अदालती आदेश आया तो उसका ही जमीन पर कब्जा था / हाईकोर्ट में तारीख अक्टूबर 2022 है। उसने आरोप लगाए कि 7 अगस्त को जब वह कहीं बाहर गया हुआ था तो उसका छोटा भाई मोटर पर था / इस बीच नकाबपोश लोग एक्टिवा पर आए और भाई को रस्सियों से बांध दिया / बाद में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों पर 7-8 लोगों ने उसकी बीजी हुई फसल तबाह कर दी /

इसके बाद वहां से 8 CCTV कैमरे व DVR भी चोरी कर ले गए / उसका कहना है कि उसके भाई ने देखा कि तेजधार हथियारों से उसके ताया सुरिंदर कोटला, पार्षद निर्मल निम्मा निवासी बलदेव नगर, सतपाल शर्मा निवासी पृथ्वी नगर और अकाली नेता एचएस वालिया खड़े थे, जिन्होंने मारपीट की और वहां से चले गए / मकसूदां की पुलिस ने सुरिंदर सिंह, पार्षद निर्मल निम्मा, अकाली नेता एचएस वालिया व सतपाल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है / फ़िलहाल इस संबंध में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बयान देने से बच रहे हैं /

Latest News

Latest News