KMV’s Department of Student Welfare Organises Madam Principal’s Address for the Students
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा एक विशेष ऑनलाइन प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. प्रतिमा शर्मा द्विवेदी छात्राओं के रूबरू हुए /
.पिछले 135 वर्षों से नारी शिक्षा में अग्रणी इस संस्था को अपनी उच्च शिक्षा के लिए चयनित करने पर उन्होंने छात्राओं को मुबारकबाद दी तथा साथ ही शिक्षा, समाज कल्याण और देश के विकास में विभिन्न सकारात्मक कार्यों के साथ निरंतर डालें जा रहे के.एम.वी. द्वारा योगदान के सुनहरी इतिहास तथा अमीर विरासत से सभी को वाकिफ करवाते हुए अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कन्या महाविद्यालय को भारत सरकार द्वारा प्राप्त हेरिटेज,स्टार कॉलेज तथा ऑटोनॉमस स्टेटस को महत्वपूर्ण सफलताओं में से एक बताते हुए इंडिया टुडे मैगजीन तथा आउटलुक मैगजीन के सर्वेक्षण में से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंकिंग की प्राप्ति को गौरवमई बताया /
.किसी भी इंसान के जीवन में उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण रोल को बयान करते हुए उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति को जहां उचित फैसले लेने के काबिल बनाती है वहीं साथ ही उसकी शख्सियत के निर्माण के अलावा उसे सही हुनर की पहचान करवाने के साथ-साथ जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है /
आगे बात करते हुए उन्होंने विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत शिक्षा एवं परीक्षाओं में किए विद्यार्थियों पर केंद्रित ज़रूरी सुधारों एवं 21वीं सदी की ज़रूरतों को केंद्र में रखते हुए नई प्रोग्रामों की शुरुआत तथा पुराने चल रहे प्रोग्रामों के सिलेबस में ज़रूरी बदलाव के महत्व के बारे में बताने के साथ-साथ ऑटोनॉमी से प्राप्त छात्राओं को लाभ के बारे में दर्शाया और साथ ही प्रत्येक सेमेस्टर में विभिन्न प्रोफेशनल ग्रोथ डिवेलपमेंट तथा लाइफ़ सकिल्स प्रोग्रामों की शुरुआत के संबंध में भी बात की /
.आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए ज़रूरी है कि वह विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न इनोवेटिव तथा वैल्यू एडिड प्रोग्रामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और कन्या महाविद्यालय की संस्कृति को अपनाने के लिए तैयार रहें / इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं से विद्यालय के स्टेट-ऑफ-दी- आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक उपकरणों के साथ लेस लैबोरेटरियों, वर्ल्ड क्लास लाइब्रेरी तथा अन्य कई महत्वपूर्ण सुविधाओं के बारे में विस्तार सहित बात करते हुए विद्यालय द्वारा शुरू किए गए टीचिंग लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ इसको फ्यूचर रेडी बताया /
.
इसके अलावा उन्होंने कहा की कन्या महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने के साथ-साथ विभिन्न परोपकारी गतिविधियों में भी के.एम.वी. केयर्स के अंतर्गत निरंतर अग्रणी होकर अपना योगदान डाल रहा है / उन्होंने समूह छात्राओं को करोना महामारी से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों का पूरी बहादुरी के साथ सामना करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कन्या महाविद्यालय में सदा चुनौतियों का डटकर सामना करने के साथ-साथ विजेता बनकर उभरा जाता है /
.उन्होंने समूह छात्राओं को अपनी ऑनलाइन कक्षाएं पूरे अनुशासन के साथ लगाने की हिदायत दी तथा कहा कि किसी भी छात्रा को अपनी पढ़ाई हल्के में नहीं लेनी चाहिए / विद्यालय के एंटरप्रेन्योरील डेवलपमेंट सेंटर द्वारा छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने करते हुए उनके उद्यमी गुणों को विकसित करने के साथ-साथ इंटरएक्टिव सेशंस के आयोजन को छात्राओं के लिए फायदेमंद बताया / इसके इलावा विद्यालय के चेथम, बोस्टन, लेज़ली आदि यू.एस. यूनिवर्सिटीओं के अलावा विश्व के विभिन्न देशों की महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थाओं के साथ कन्या महाविद्यालय के टाई-अपस को के.एम.वी. की छात्राओं को वैश्विक स्तरीय नागरिक बनाने के लिए कारगर बताया /
.इसके साथ ही विद्यालय द्वारा हाल ही में फिजिक्स चैप्टर से शुरू की गई इंटरनेशनल सीरीज़ के बारे में उन्होंने चर्चा की जिसके अंतर्गत छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कॉलरज़ से अपने क्षेत्र की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ विदेशी यूनिवर्सिटीओं की लैबस तथा कैंपस के वर्चुअल टूर का अवसर मिलेगा /
.ऐसे अर्थ भरपूर प्रोग्राम कन्या महाविद्यालय की अपनी छात्राओं के साथ सकारात्मक भविष्य के लिए प्रतिबद्धता की हामी भरते हैं / अंत में उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको मेहनत, लगन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया / इसके साथ ही उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की /
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
KMV’s Department of Student Welfare Organises Madam Principal’s Address for the Students