PTB Shocking न्यूज़ बठिंडा / मोहाली : पंजाब ही नहीं देश के कई हिस्सों में बड़े स्वाद के साथ लाहौरी जीरा लोगों की पहली पसंद बन चूका है और इसे लोग बड़े ही शौक के साथ पीते भी हैं, लेकिन अब लाहौरी जीरा पीने वालों के लिए बड़ी और एहम खबर सामने आ रही है, जिसके बाद लाहौरी जीरा पीने वालों को आगे चलकर या तो सतर्क होना पड़ेगा या फिर इसे छोड़ देना ही सबसे बेहतर होगा।
. .दरअसल पंजाब के जिला बठिंडा में नकली लाहौरी जीरा को बड़ी तादार में पुलिस ने जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मोहाली में संचालित फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कॉपी पर बठिंडा में एक कंपनी द्वारा नकली लाहौरी जीरा तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कंपनी पर अब मामला दर्ज कर लिया है।
. .बताया जा रहा है कि मोहाली की फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सलाहकार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे लाहौरी जीरा को कॉपी करके कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गोविंदपुरा द्वारा नकली माल तैयार कर मार्केट में बेचा जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कश्मीर हाईजेनिक प्राइवेट लिमिटेट कंपनी पर मामला दर्ज कर 1500 पेटियां बरामद की हैं। वहीं पुलिस का कहना है जल्द ही कंपनी के निदेशक व पार्टनर के को भी इस मामले में नामजद किया जाएगा।
. .