man murdered married his sons lover in tarntaran Punjab Many rounds were fired Woman died One seriously injured
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ तरनतारन : पंजाब के जिला तरनतारन के अधीन पड़ते गांव चंबा खुर्द से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ के रहने वाले परमजीत सिंह अपने छोटे बेटे जर्मन सिंह व एक अन्य व्यक्ति सहित सफेद रंग की कार पर हवेली में बनी पीर की दरगाह पर आए / यहां पर परमजीत सिंह का शादीशुदा बेटे गुरजंट सिंह (34) व विधवा के साथ बैठा था /
. .परमजीत सिंह ने अपने छोटे बेटे जर्मन सिंह व उसके साथी को यह कहते हुए पिस्टल से गोलियां चलाना शुरू कर दी कि जर्मना ऐहनूं कई वार मत्था मारेया वा, पर ऐह नई समझदा / ऐहनूं हुण आपणी वोहटी अते बच्चियां दा वी फिकर नई / साडी इज्जत मिट्टी विच मिला रहा ए, आओ टुट पओ ऐहना ते.. / यह सुनते ही जर्मन सिंह व उसके साथी ने पिस्टल से एक-एक करके चार राउंड फायर किए / दो गोलियां विधवा को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई / गुरजंट सिंह की टांगों पर दो गोलियां लगी /
..
यह घटना विधानसभा हल्का खडूर साहिब के गांव भट्ठल सहिजा सिंह की है / विधवा के साथ गांव चंबा खुर्द निवासी गुरजंट सिंह के साथ अवैध संबंध थे / शादीशुदा गुरजंट को उसके पिता परमजीत सिंह व छोटे भाई जर्मन सिंह ने कई बार मना किया / मंगलवार की शाम को गुरजंट सिंह घर से खेती का बहाना लगाकर विधवा के पास चला गया / वहां पर दोनों बैठे बातें कर रहे थे /
. .सफेद कार में सवार होकर परमजीत सिंह, बेटे जर्मन सिंह व अज्ञात युवक समेत वहां पहुंचा / गुरजंट सिंह सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है / घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व विधवा के बेटे के बयान पर परमजीत सिंह, उसके बेटे जर्मन सिंह व अज्ञात पर केस दर्ज कर लिए, वहीं पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है व आगे की करवाई की जा रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
man murdered married his sons lover in tarntaran Punjab Many rounds were fired Woman died One seriously injured