police constable daughter smuggled heroin with akali leader mother jaswinder kaur in uniform
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Crime न्यूज़ तरनतारन : पंजाब के तरनतारन जिले में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) महिला विंग की जिला महासचिव जसविंदर कौर जस्सी के घर से बरामद हेरोइन के मामले की जांच जारी है / पड़ताल के दौरान एक सच सामने आया है कि विधानसभा हल्का पट्टी के गांव चम्बल निवासी जसविंदर कौर जस्सी की बेटी गुरजिंदर कौर गोपी पंजाब पुलिस में तैनात है और वह भी मां के साथ हेरोइन की तस्करी में शामिल थी /
. .पुलिस को शक न हो, इसलिए वह वर्दी पहनकर हेरोइन की डिलीवरी करने जाती थी / यह सच सामने आते ही SSP ध्रुमन एच निंबाले ने गुरजिंदर कौर गोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है / नारकोटिक्स सैल में तैनात ASI चानण सिंह के खिलाफ भी सुबूत जुटाए जा रहे हैं / क्योंकि जांच के अनुसार चानण सिंह भी जसिवंदर कौर को मदद करता था / हेरोइन तस्करी में मदद करने के बदले जस्सी ने फॉर्च्यूनर कार चानण सिंह को गिफ्ट में दे दी थी /
..
गत 20 अप्रैल को STF ने महिला नेता के घर पर छापा मारा था / इस दौरान एक किलो 10 ग्राम हेरोइन, 70 हजार की ड्रग मनी बरामद हुई थी / कार्रवाई करते हुए STF ने महिला नेता और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था / उनके खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है / जांच के लिए SSP ने स्थानीय स्तर पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की / मामले में आरोपी महिला नेता की बेटी महिला कांस्टेबल गुरजिंदर कौर गोपी को भी गत 22 अप्रैल को लाइन हाजिर कर दिया गया /
. .जांच में सामने आया कि जसविंदर कौर जस्सी की शादी गांव पिद्दी में पुलिस कांस्टेबल बलविंदर सिंह के साथ हुई थी / 1996 में बलविंदर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी तो जस्सी ने दूसरा विवाह गांव चंबल निवासी रणजीत सिंह के साथ कर लिया था / लेकिन जस्सी की बेटी गुरजिंदर कौर गोपी को पिता की जगह नौकरी मिली गई थी / SSP ध्रुमन एच निंबाले ने कहा कि गुरजिंदर कौर गोपी ने नशा तस्करी करके पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है / इसलिए उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है / जांच पूरी होने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है / आरोपियों की जायदाद को अटैच करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
police constable daughter smuggled heroin with akali leader mother jaswinder kaur in uniform