PTB News

Latest news
के.एम.वी. में करियर प्रोस्पेक्ट्स इन डिफेंस: फ्यूचर अहेड विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश... एच.एम.वी. की साक्षी एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी में प्रथम, डिप्टी कमिश्नर ने किया PAP चौंक का निरिक्षण, NHAI के अधिकारियों को दिए आदेश, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडल हाउस, जालंधर में विश्व विरासत दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स में 'हेरीटेज क्लब' के विद्यार्थियों ने 'साडा गौरव - सांडा विरसा' थीम के तहत मनाया 'व... पंजाब में तीन साल की मासूम बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित, एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग, आईवी वर्ल्ड स्कूल में "ट्रैश टू ट्रेज़र" गतिविधि का आयोजन,
Translate

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने छोड़ा देश, इंग्लैंड के लिए हुए रवाना, जाने बड़ी वजह,

punjab amritsar news sidhu moosewala mother father left india reported mohali airport Amritsar Punjab

PTB Big न्यूज़ अमृतसर : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह शुक्रवार UK के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने यह फ्लाइट चंडीगढ़ से पकड़ी है। उनकी विदेश जाती तस्वीरें सामने आने के बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है। बीते माह ही उन्होंने पंजाब सरकार को एक माह का अल्टीमेटम देकर विदेश बस जाने की बात कही थी, लेकिन वह जल्द ही वापस भारत लौटेंगे।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व माता चरण कौर मोहाली एयरपोर्ट पर दिखे। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मूसेवाला के फैंस में बेचैनी पैदा हो गई है। तस्वीरों में वह एयरपोर्ट के अंदर जाते और इमिग्रेशन चेक- इन करते हुए साफ दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वह फ्लाइट के अंदर बैठे भी दिख रहे हैं। सूचना है कि वह आज मोहाली एयरपोर्ट से UK के लिए रवाना हो गए हैं।

इंग्लैंड में बसे सिद्धू मूसेवाला के फैंस की तरफ से भी परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मुहीम चला रखी है। 24 नवंबर को इंग्लैंड की पार्लियामेंट के बाहर फैंस की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए बलकौर सिंह और चरण कौर इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं।

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह व चरण कौर बीते लंबे समय से बेटे को इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं। दो महीने पहले गैंगस्टर टीनू के पुलिस कस्टडी से भाग जाने के बाद माता-पिता का हौसला टूटता जा रहा था। जिसके बाद बलकौर सिंह ने घोषणा भी कर दी थी कि वह सरकार को एक महीने का समय देते हैं। अगर उनके बेटे को इंसाफ मिल गया तो ठीक, अन्यथा वह अपने बेटे की शिकायत वापस लेकर विदेश चले जाएंगे।

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता की तरफ से कुछ दिन पहले ही सिग्नेचर मुहीम को शुरू किया था। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह एप्लिकेशन लेकर वह डीजीपी पंजाब से भी मिलने पहुंचे थे। इतना ही नहीं, सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने कुछ दिन पहले अपने एक भाषण के दौरान पंजाब को असुरक्षित बताया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां अब अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।

आपको यह भी बता दें कि ​​सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के एक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी। इस मामले में पुलिस 25 से अधिक गिरफ्तारियां कर चुकी है। वहीं विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ को पंजाब लाने की तैयारियां भी चल रही हैं। इसी बीच दो महीने पहले शूटर टीनू पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था और इसमें पंजाब पुलिस के ही इंस्पेक्टर का नाम सामने आया था।

Latest News

Latest News