PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

मान सरकार की बड़ी करवाई एक करोड़ रिश्वत मांगने वाले IFS अधिकारी को किया गिरफ्तार, ​​​​​​​हर महीने 10 लाख भी मांगे,

punjab ifs corruption case punjab forest conservator vishal chauhan arrested byvigilance bureau Chandigarh Punjab

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने एक करोड़ रिश्वत मांगने वाले इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) विशाल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, इसके बाद हर महीने 100 लाख रुपए और जमीन बिक्री में 5 लाख रुपए का कमीशन मांगा था। उसने पंजाब लैंड रिजर्वेशन एक्ट में आती जमीन पर कब्जे का आरोप लगा कॉलोनाइजर को FIR का डर दिखाया था। पहले पकड़े ठेकेदार और फॉरेस्ट अफसरों से पूछताछ के बाद IFS पर यह कार्रवाई की गई।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 2 जून को मोहाली के DFO गुरअमनप्रीत सिंह और ठेकेदार हरमिंदर सिंह हमी को करप्शन केस में पकड़ा था। इनसे पूछताछ में पता चला कि रिश्वतखोरी के धंधे में IFS विशाल चौहान भी शामिल है। जिसके बाद विजिलेंस ने उसे केस में नामजद कर लिया। जांच में पता चला कि सेक्टर 10 चंडीगढ़ के रहने वाले दविंदर संधू के पास गांव मसौल और टांडा में 100 एकड़ जमीन है। इसका कुछ हिस्सा पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट (PLPA) के अधीन आती है। कॉलोनाइजर दविंदर संधू के पिता कर्नल बलजीत संधू और उनके कर्मचारी तरसेम सिंह के खिलाफ एक शिकायत पुलिस तक पहुंची।

रेंज अफसर रणजोध सिंह ने यह शिकायत दी। उन्होंने दविंदर संधू को बताया कि यह शिकायत DFO गुरअमनप्रीत सिंह और शिवालिक सर्कल के कंजरवेटर (वनपाल) विशाल चौहान के कहने पर दी है। संधू इन दोनों से मिलकर बात कर ले वर्ना उन पर FIR दर्ज हो जाएगी। इसके बाद दविंदर संधू की ठेकेदार हमी और डीएफओ गुरअमनप्रीत सिंह के साथ डेढ़ घंटा बातचीत हुई। संधू ने ठेकेदार के कहने पर डीएफओ को 2 लाख रुपए का पैकेट दिया। डीएफओ ने कहा कि बाकी पैसों के बारे में वह चौहान से बात कर उसे बता देगा। संधू ने पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली।

इसके बाद ठेकेदार हमी ने संधू से संपर्क किया। उसने बताया कि उसकी और डीएफओ की कंजरवेटर चौहान से बात हो चुकी है। प्रोजेक्ट की शुरूआत करनी है तो पहले एक करोड़ रुपए देने होंगे। फिर हर महीने 10 लाख रुपए और जो भी जमीन बिकेगी, उसमें से 5 लाख रुपए देने होंगे। हालांकि संधू इसके लिए सहमत नहीं हुआ। दविंदर संधू ने इसकी शिकायत CM भगवंत मान की हेल्पलाइन पर भेज दी। जिसके बाद पहले डीएफओ और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि IFS चौहान ने दबाव डालकर दविंदर संधू के पिता पर केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद दविंदर संधू को भी इसमे नामजद करने को कहा। जिसके लिए चौहान ने खुद टाइप की एक शिकायत भी दी। जिसके बाद विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Latest News