Sahibzada International Management Institute Navrang Complex Pakhowal Ludhiana owner case on charges of cheating in the name of sending abroad faridkot ludhiana
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ लुधियाना : आज के समय में विदेश कौन नहीं जाना चाहता, लेकिन जो लोग खुद नहीं जा सकते वह अपने बेटे और बेटी को विदेश भेजकर पढ़ाई करवाने व उन्हें वहीं पर सेटल करवाने की चाहत जरूर रख रहे हैं, लेकिन कुछ इंस्टीट्यूट वाले बच्चों को गुमराह कर बच्चों को अपने इंस्टिट्यूट में ही आधी पढ़ाई देश में तो आधी विदेश में काम पैसों में करवाने का झांसा देकर बना रहे हैं ठगी का शिकार, एडमिशन के समय तो बच्चों से बड़े-बड़े वादे किये जाते हैं और बाद में उनको विदेश भेजने के नाम पर आनाकानी की जाती है
. .कुछ ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब एक पीड़ित यानि हरदेव सिंह निवासी ठाड़ाउमर कोटकपूरा को ऐसे ही एक इंस्टीट्यूट द्वारा विदेश में पढ़ाई करवाने का लालच देना महंगा पड़ गया, जिसके बाद पीड़ित ने SSP फरीदकोट को दी शिकायत दी जिसमें हरदेव सिंह ने बताया कि ट्रैवल एजेंट ने जैसे-तैसे पढ़ाई के नाम पर उनकी बेटी को धोखे से तो कनाडा भेज तो दिया, लेकिन वहां जाने पर उनके बेटी ने बताया कि उसका नैनी कोर्स में न तो दाखिला हुआ है और न ही उसकी कोई फीस भरी गई है /
.यहीं नहीं, उसका वीजा भी तीन महीने बाद खत्म हो रहा है / इसके बाद हरदेव सिंह ने किसी तरह से खुद बेटी का नैनी कोर्स में एडमिशन करवाने व पढ़ाई का वीजा दिलवाया, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने दो लाख रुपये देने के बाद भी बेटे को आस्ट्रेलिया नहीं भेजा / पुलिस को दी गई शिकायत में हरदेव सिंह ने बताया है कि बेटी व बेटे को विदेश भेजने के नाम 36,22,500 रुपये की ठगी साहिबजादा इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीस्ट्यूट नवरंग कांप्लेक्स पक्खोवाल लुधियाना के मालिक व हिस्सेदार सुरिदर कौर सौफी, जशनप्रीत सिंह और जगप्रीत सिंह ने की है /
.
.अब यह लोग ना तो उसके रुपये लौटा रहे हैं और ना ही बेटे को विदेश भेज रहे हैं / दरअसल हरदेव सिंह ने बताया कि उसके साथ हुई ठगी की यह घटना 29 अक्टूबर 2018 की है, जबकि आरोपियों ने बेटी को किसी तरह से उन्हें धोखे में रखकर 2019 में कनाडा भेजा था / हरदेव सिंह ने बताया तक अपने हुई 36,22, 500 रुपये की ठगी की शिकायत उन्होंने अक्टूबर 2020 में फरीदकोट पुलिस को लिखित में की थी /
.थाना कोटकपूरा के SI सतपाल सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद आरोपित साहिबजादा इंटरनेशनल मेनेजमेंट इंस्टीट्यूट नवरंग कांप्लेक्स पक्खोवाल लुधियाना के मालिक व हिस्सेदार सुरिदर कौर सौफी, जशनप्रीत सिंह और जगप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है / फ़िलहाल अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है / उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,
Sahibzada International Management Institute Navrang Complex Pakhowal Ludhiana owner case on charges of cheating in the name of sending abroad faridkot ludhiana