PTB News

Latest news
'इनोसेंट हार्ट्स के खिलाड़ियों को "एनुअल चैंपियन्स एक्सीलेंस अवार्ड" में किया पुरस्कृत, पंजाब, आम आदमी पार्टी पंजाब (आप) को मिला नया प्रधान, पंजाब के शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों में भी होगा बैग फ्री डे, कब और क्यों? राम रहीम की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब इस बड़े मामले में शुरू होगा ट्रायल, डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, लेकिन आयुर्वेद के उपचार ने बचाया, डॉ नवजोत कौर सिद्धू, भारत के मशहूर उद्दोगपति गौतम अदाणी पर लगे आरोपों व अमेरिकी न्याय विभाग के गिरफ्तारी वारंट के बाद क्य... जालंधर पुलिस व आतंकी लांडा गैंग में हुई मुठभेड़, 50 से ज्यादा राउंड हुई फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी व 1 गैं... पंजाब में वोटिंग के दौरान बढ़ा तनाव, आपस में भिड़े आप और कांग्रेसी नेता, पंजाब, IPS अधिकारी को बचाने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने सरकार व पुलिस विभाग को दिए आदेश, बड़ी ख़बर, अब सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें वजह,
Translate

‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए, इस मुख्यमंत्री के बेटे ने फिर दिया विवादित बयान, जाने पूरा मामला,

udhayanidhi-stalin-says-santana-dharma-should-be-abolished-only-to-abolish-untouchability

PTB Big न्यूज़ चेन्नई : तमिलनाडु के युवा मामले और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन धर्म पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि छुआछूत को खत्म करने के लिए सनातन धर्म को खत्म करना होगा। दरअसल, स्टालिन तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के बयान पर पलटवार कर रहे थे।

.

.

राज्यपाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दुर्भाग्य से हमारे समाज में कुछ भेदभाव हैं। एक बड़े तबके के भाई-बहनों को समानता की नजर से नहीं देखा जा रहा। ऐसा करने के लिए हिंदू धर्म में कहीं नहीं कहा गया है। यह एक सामाजिक बुराई है और निश्चित तौर पर इसका खात्मा होना चाहिए।

udhayanidhi-stalin-says-santana-dharma-should-be-abolished-only-to-abolish-untouchability

इस बयान पर पलटवार करते हुए स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर सनातन नष्ट हो जाएगा, तो छुआछूत भी नष्ट हो जाएगी। टवहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस के सम्मेलन के दौरान कहा कि हम सभी सामाजिक न्याय बनाए रखने के लिए लगातार लड़ रहे हैं,

.

.

लेकिन भाजपा इसमें बहुत सारी बाधाएं पैदा करती है। भाजपा नहीं चाहती कि गरीब, पिछड़े वर्ग के लोगों की हालत सुधरे। उन्होंने कहा कि जब डीएमके ने सरकार बनाई तो हमने सामाजिक न्याय निगरानी समिति का गठन किया जो इस बात की निगरानी करेगी कि सामाजिक न्याय को ठीक से बनाए रखा जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसी तरह, सभी राज्यों को एक सामाजिक न्याय निगरानी समिति का गठन करना चाहिए।

.

.

.

Latest News

Latest News