PTB News

Latest news
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल के खासमखास को नियुक्त किया गया भगवंत मान का सलाहकार, बड़ी ख़बर : डिप्टी स्पीकर ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, जाने पूरा मामला, HighCourt ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म केस दर्ज करवाने के मामले में लिया बड़ा फैसला, पंजाब में ED का बड़ा एक्शन, कॉलोनाइजर और कारोबारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने मिस पंजाब 2024 के रूप में हीना की जीत का मनाया जश्न, सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूल शाखाओं में गांधी जयंती मनाई गई, आईवी वर्ल्ड स्कूल में उत्साह के साथ मनाई गई गांधी जयंती, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मनाई गांधी ज... पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार ने दिया इस्तीफा, जाने बड़ी वजह, बड़ी ख़बर : हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की हुई मौत,
Translate

अब नहीं मिलेगा मुफ्त में पानी, हर महीने आएगा बिल,

water-will-not-be-available-free-himachal-pardesh-villages-will-get-bill-of-so-much-rupees-every-month

.

PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश में पानी अब मुफ्त नहीं मिलेगा। सरकार ने पानी की नई दरें तय कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने प्रति कनेक्शन 100 बिल आएगा। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर खपत पर 19 रुपए 30 पैसे के हिसाब से बिल आएगा। जबकि 20 से 30 किलो लीटर पर 33 रुपये 28 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल आएगा। 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59 रुपये 90 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से बिल आएगा।

.

.

मेंटेनेंस चार्ज और कनेक्शन कटने पर भी हर महीने 110 रुपये चुकता करने होंगे। हर महीने यह शुक्ल देना होगा। सरकार ने सरकारी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, निजी स्कूलों, होम स्टे, निजी कार्यलयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी पानी की नई दरें तय की है। 20 किलोलीटर तक 19 रुपये 30 पैसे, 30 किलोलीटर तक 33 रुपये 28 पैसे और 30 से 50 किलोलीटर पर 59 रुपये 90 पैसे, 50 से 100 पर 106 रुपये 30 पैसे, 100 किलोलीटर से अधिक पर 150 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से बिल आएगा।

.

.

सरकार ने व्यवसायिक जिनमें लग्जरी होटल 30 किलोलीटर तक 106.30 पैसे प्रति किलो लीटर के हिसाब से रेट तय किया है इसी तरह 30 किलोलीटर से 75 किलोलीटर तक खपत पर 141 रुपए 76 पैसे की दर से बिल वसूला जाएगा। 75 किलो लीटर से अधिक पर 194 रुपये 85 पैसे बिल आएगा। मेंटिनेंस चार्जेस 220 रुपये प्रति माह देना होगा। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का नया कनेक्शन लेने के लिए भी नई दरे तय की है

.

.

इसके तहत घरेलू वह सरकारी संस्थाओं के लिए 200 रुपये प्रति कनेक्शन तय किया गया है जबकि व्यवसायिक के लिए 500 का रेट तय किया गया है। नॉन कमर्शियल नॉन डोमेस्टिक के लिए 2500 प्रति कनेक्शन तय किया गया है। शहरी क्षेत्र में घरेलू के लिए 1000 व्यवसाय के लिए 1500 व नॉन कमर्शियल नॉन डोमेस्टिक के लिए 2500 रेट तय किए हैं। सरकार की ओर सीवरेज चार्ज कनेक्शन लेने के लिए भी नए रेट तय किए गए हैं। इसके तहत घरेलू के लिए 500 वह व्यवसाय के लिए 1000 है जबकि नॉन डोमेस्टिक नॉन कमर्शियल के लिए 2500 रेट तय किया गया है।

.