PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश में पानी अब मुफ्त नहीं मिलेगा। सरकार ने पानी की नई दरें तय कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने प्रति कनेक्शन 100 बिल आएगा। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर खपत पर 19 रुपए 30 पैसे के हिसाब से बिल आएगा। जबकि 20 से 30 किलो लीटर पर 33 रुपये 28 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल आएगा। 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59 रुपये 90 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से बिल आएगा।
. .मेंटेनेंस चार्ज और कनेक्शन कटने पर भी हर महीने 110 रुपये चुकता करने होंगे। हर महीने यह शुक्ल देना होगा। सरकार ने सरकारी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, निजी स्कूलों, होम स्टे, निजी कार्यलयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी पानी की नई दरें तय की है। 20 किलोलीटर तक 19 रुपये 30 पैसे, 30 किलोलीटर तक 33 रुपये 28 पैसे और 30 से 50 किलोलीटर पर 59 रुपये 90 पैसे, 50 से 100 पर 106 रुपये 30 पैसे, 100 किलोलीटर से अधिक पर 150 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से बिल आएगा।
. .सरकार ने व्यवसायिक जिनमें लग्जरी होटल 30 किलोलीटर तक 106.30 पैसे प्रति किलो लीटर के हिसाब से रेट तय किया है इसी तरह 30 किलोलीटर से 75 किलोलीटर तक खपत पर 141 रुपए 76 पैसे की दर से बिल वसूला जाएगा। 75 किलो लीटर से अधिक पर 194 रुपये 85 पैसे बिल आएगा। मेंटिनेंस चार्जेस 220 रुपये प्रति माह देना होगा। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का नया कनेक्शन लेने के लिए भी नई दरे तय की है
. .इसके तहत घरेलू वह सरकारी संस्थाओं के लिए 200 रुपये प्रति कनेक्शन तय किया गया है जबकि व्यवसायिक के लिए 500 का रेट तय किया गया है। नॉन कमर्शियल नॉन डोमेस्टिक के लिए 2500 प्रति कनेक्शन तय किया गया है। शहरी क्षेत्र में घरेलू के लिए 1000 व्यवसाय के लिए 1500 व नॉन कमर्शियल नॉन डोमेस्टिक के लिए 2500 रेट तय किए हैं। सरकार की ओर सीवरेज चार्ज कनेक्शन लेने के लिए भी नए रेट तय किए गए हैं। इसके तहत घरेलू के लिए 500 वह व्यवसाय के लिए 1000 है जबकि नॉन डोमेस्टिक नॉन कमर्शियल के लिए 2500 रेट तय किया गया है।
.