PTB News

Latest news
जालंधर में एक तरफ Poster War तो दूसरी तरफ भाजपा के और बड़े चेहरे को करने जा रही है पार्टी में शामिल, शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਐਲੂਮਨੀ ਟੈਕ-ਟਾਕ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ,
Translate

युवक की निर्मम हत्‍या के आरोपी सरबजीत सिंह की आज कोर्ट में पेशी,

dalit man brutally murdered at singhu border by nihangs

PTB Big News सोनीपत : दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के मंच के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का हाथ कटा शव मिलने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है / हालांकि रोहतक रेंज के एडीजीपी, सोनीपत के डीसी और एसपी की कवायद के बाद शुक्रवार को शाम होते-होते इस मामले में सरबजीत सिंह नाम के निहंग ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया / यकीनन इस नृशंस हत्या ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं / वहीं, आरोपी को आज दोपहर यानी शनिवार को सोनीपत की अदालत में पेश किया जाएगा / वहीं, इस हत्‍या के पीछे सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी की बात सामने आयी है / बहरहाल, इस मामले को लेकर संयुक्‍त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा, ‘वह स्पष्ट करना चाहता है कि घटना में शामिल दोनों पक्षों, निहंगों के समूह और मृतक का किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है /

.

किसानों का शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रदर्शन किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता है / वहीं, इस पर कांग्रेस ने कहा कि मामले की जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है और कानून को अपना काम करना चाहिए / जबकि भाजपा ने किसान नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों के पीछे के ‘अराजकतावादियों’को बेनकाब करने की जरूरत है, क्योंकि वे देश का बड़ा नुकसान कर रहे हैं / वहीं, इस हत्‍या के पीछे सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी का मामला बताया जा रहा है / वैसे सरबलोह ग्रंथ का शाब्दिक रूप से अर्थ ‘सर्वव्यापी धर्मग्रंथ’ है, लेकिन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के विपरीत सरबलोह ग्रंथ कुछ हिस्सों को छोड़कर मुख्यधारा के सिख समुदाय द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है / हालांकि निहंग इसे उच्च सम्मान में रखते हैं /

.

रोहतक रेंज के ADGP इस मामले को लेकर सोनीपत के डीसी एसपी के साथ शुक्रवार दोपहर सवा 2 बजे से कुंडली थाने में डेरा डालकर बैठे रहे / तीनों अधिकारी लगातार निहंगों और किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं से बातचीत करते रहे, ताकि वारदात में शामिल लोगों का सरेंडर कराया जा सके / इसके बाद शाम को एक निहंग ने इस मामले में सरेंडर किया / सिंघु बॉर्डर की घटना पर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास में हाई लेवल मीटिंग हुई / इसमें गृह मंत्री अनिल विज, पुलिस महानिदेशक समेत सीनियर अफसर शामिल हुए / मीटिंग में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने निष्पक्ष और सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए /

.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया / उसका एक हाथ कलाई से काटा गया है और गर्दन पर चोट के साथ ही शरीर पर 10 से ज्यादा चोट के निशान मिले हैं / वहीं, उसका एक पैर भी काटा गया, लेकिन वह शरीर से अलग नहीं हो सका / जबकि रिपोर्ट में मौत का कारण चोट और ज्यादा खून बहना बताया गया है / युवक को रस्सी से बांधकर लटकाया गया था / शरीर पर रगड़ने के निशान भी मिले हैं / शव का पोस्टमार्टम 2 घंटे से ज्यादा समय तक चला / युवक की हत्‍या के मामले में सरबजीत सिंह नाम के निहंग ने पुलिस टीम के सामने सरेंडर किया है / इस दौरान उसने कहा कि यह किसान आंदोलन का नहीं बल्कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला है /

.

सरबजीत के सरेंडर से पहले निहंगों ने उसे सम्मानित करते हुए एक वस्त्र दिया और कहा कि उसने ऐसे व्यक्ति को सजा दी जिसने कथित तौर पर पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की / निहंग सिख परंपरा के हैं और अपने नीले परिधान के लिए जाने जाते हैं और अकसर तलवार लिए होते हैं / मृतक की पहचान लखबीर सिंह ( 35 साल) के तौर पर हुई है, जो कि दलित है / वह पंजाब के तरनतारण जिले के चीमा खुर्द का रहने वाला था / वह मजदूरी कर पेट पालता था / जब लखबीर छह महीने का था तब उसे हरनाम सिंह नाम के एक व्‍यक्ति ने गोद लिया था / लखबीर के असली पिता का नाम दर्शन सिंह था / वहीं, उसकी बहन का नाम राज कौर है /

.

वैसे शादीशुदा लखबीर की पत्‍नी जसप्रीत उसके साथ नहीं रहती थी / दोनों की तीन बेटियां हैं / लखबीर कुछ समय पहले सिंघु बॉर्डर आया था और उसने गुरु (पवित्र ग्रंथ) की सेवा करने की इच्‍छा जताई थी / इसके बाद धीरे-धीरे उसने सबका भरोसा जीत लिया / जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे प्रकाश पूजा करने से पहले पक्‍के सेवादार स्‍नान करने के लिए गए थे / उसी दौरान लखबीर ने पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी की / वह ग्रंथ को लेकर अपने साथ भागा भी, लेकिन उसे कुछ दूरी पर समूह के लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्‍या कर दी / इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं / युवक की हत्‍या करने के बाद शव को बैरिकेड से लटकाने से पहले उसे कई मीटर तक घसीटा गया था / मौत के समय वह खून से लथपथ था /

.

सोनीपत के डीएसपी ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर शव लटकाया हुआ है / सोनीपत पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक व्यक्ति की मौत हो गई थी / कुछ लोग वहां पर खड़े थे / जब पुलिस ने शव वहां से निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने प्रदर्शन किया / हालांकि थोड़ी कोशिश के बाद शव को सिविल अस्पताल लाया गया /

.

 

 

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें 

Latest News