PTB News

Latest news
एच.एम.वी. की छात्राओं ने किया इंडस्ट्रियल दौरा, सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के छात्रों ने समाज को दिया गर्मीयों में पक्षियों के लिए पानी रखने का... के.एम.वी. में मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म, भारत सरकार के अंतर्गत स्थापित युवा टूरिज्म क्लब में पूर्ण समर्... इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन, 10 लाख रुपए रिश्वत लेते CBI इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, घर से मिले सोने के बिस्किट और लाखों रूपये क... पंजाब के स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, कब से? ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में हुआ निधन, विदेश मंत्री सहित 9 लोग थे सवार, ... बीजेपी उम्मीदवार सुशील रिंकू के विरोधी लगातार हो रहे हैं धराशाही, एक समय थे विरोधी अब मिलने लगा समर्... जालंधर में सुबह-सुबह लगी भयानक आ+ग, लाखों का हुआ नुकसान, फायर-ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची... जालंधर से दुःखद ख़बर, 14 वर्षीय बच्चे को ट्रक ने कुच+ला, हुई दर्दनाक मौत, क्या परिवार की भी थी बड़ी गल...
Translate

एच.एम.वी. में रेजीडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन,

farewell-party-for-resident-scholars-organized-at-hmv-2

.

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय के रेकाीडेंट स्कालर्स (हॉस्टल की छात्राओं) के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में फेयरवैल पार्टी कभी अलविदा न कहना का आयोजन किया गया। हॉस्टल कोऑर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व सभी डीन व पधारे हुए सभी अतिथिगणों का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया।

.

.

रेजीडेंट स्कालर्स की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें भांगड़ा, डोगरी नृत्य, भोजपुरी नृत्य व मॉडलिंग शामिल थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को शुभाशीष दिया व कहा कि में बिताया समय कभी न भूलने वाला समय होता है। हॉस्टल में हमें ऐसे रिश्ते मिलते हैं जो कभी नहीं भूलते व दूर तक हमारा साथ देते हैं।

.

.

उन्होंने कहा कि एच.एम.वी. का हॉस्टल व सम्पूर्ण स्टाफ व सभी अध्यापक भविष्य में भी आपकी सहायता के लिए सदा तैयार है। आप किसी भी तरह की सहायता के लिए कभी भी आ सकती हैं। किरनबीर कौर को मिस फेयरवैल बीए सैमस्टर-6, श्रेया राणा एम.एस.सी. बॉटनी सैम-4 को फस्र्ट रनर्स अप एवं शिवाली बी.कॉम आनर्स सैम-6 को सेकेंड रनर्स अप के खिताब से नवाजा गया।

.

.

निर्णायकगण की भूमिका श्रीमती कुलजीत कौर, श्रीमती सविता महेंद्रू व श्रीमती प्रोतिमा मंडेर ने निभाई। इस अवसर पर डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. शालू बत्तरा डॉ. संगीता अरोड़ा, डॉ. वीना अरोड़ा, श्रीमती बीनू गुप्ता, डॉ. श्वेता चौहान, सुपरिटेंडेंट श्री लखविंदर सिंह, श्री पंकज ज्योति, श्री रवि मैनी तथा टीचिंग व नॉन टीचिंग के सदस्य भी उपस्थित थे।

.

.

.

Latest News