PTB Political न्यूज़ नई दिल्ली : शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और इस बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ हल्ला-बोल में सार्वजनिक मंच पर न दिखने के चलते राघव चड्ढा लगातार लोगों के बीच चर्चा में बने हुए थे। राघव चड्ढा को लेकर कई सवाल उठे तो
. .वहीं आम आदमी पार्टी पर भी उन्हें लेकर तरह-तरह के सवाल दागे गए। कई तरह की अटकलें भी लगीं। हालांकि, एक लंबे समय बाद अब राघव चड्ढा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हुए हैं। स्वाति मालीवाल घटना के बीच राघव चड्ढा का केजरीवाल के आवास पर अचानक आना हुआ है। इस बीच राजधानी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
.
. .बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले से राघव चड्ढा विदेश में थे और अब देश लौटे हैं। AAP सांसद राघव चड्ढा अपनी आंखों की सर्जरी के संबंध में ब्रिटेन गए थे। राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के एक होनहार नेता माने जाते हैं। राघव चड्ढा पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें AAP में एक ऐसे नेता के तौर पर जाना जाता है, जो आसानी से लोगों से मुलाकात के लिए समय दे देते हैं।
. . ..