Union Road Transport Minister Nitin Gadkari stamped on Delhi-Amritsar-Katra Expressway At the behest of former minister Anil Joshi
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पुरे देश में आज भारत वासियों को यह बात पता चली कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे जोकि पंजाब के 5 ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थलों सुलतानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतार और श्री अमृतसर साहिब को जोड़ देगा के प्रोजेक्ट को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मोहर लगा दी है के बाद सोशल मीडिया अकॉउंट पर अलग-अलग राजनितिक दल अपने-अपने तरिके से या तो वाह-वाही करते हुए नजर आये या फिर एक दूसरे को घेरते हुए /
.लेकिन आप सब यह सुनकर हैरान हो जायेंगे कि इस प्रोजेक्ट की मांग पूर्व मंत्री अनिल जोशी की और से की उठाई गई थी, जिसके ऊपर आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मोहर लगा दी है / इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने बताया कि पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट की बात उनके समक्ष रखी थी /
उन्होंने ने यह भी बताया कि नितिन गडकरी के निवास स्थान पर आयोजित संबंधित अधिकारियों की बैठक में जोशी ने गड़करी को मौजूदा स्थिति के बारे में बताया कि कभी इस रूट में से अमृतसर को काटा ही नहीं गया / जोशी ने अमृतसर से तरन-तारन रोड पर 130 करोड़ की लागत से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए फ्लाईओवर के लिए मंत्री नितिन गडकरी का विशेष रूप से आभार भी व्यक्त किया /
.इस संबंध में माननीय गडकरी ने दिल्ली आने पर प्राथमिकता के आधार पर अपने निवास स्थान पर संबंधित अधिकारियों के साथ विशेष बैठक रखी, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी को विशेष रूप से बुलाया गया, जिस पर आज उन्होंने माननीय गडकरी जी को इस पूरी मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया /
इस बैठक के दौरान माननीय केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री स. हरदीप सिंह पुरी जी, प्रधानमंत्री कार्यालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह जी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. सुखबीर सिंह संधू (आईएएस), राज्यसभा सांसद श्री श्वेत मलिक विशेष रुप से बैठक में मौजूद थे /
.इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह जी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री तरुण चुघ जी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े रहे /
इस विशेष बैठक के बाद जोशी ने बताया कि माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने बैठक में आज यह स्पष्ट कर दिया है कि इस एक्सप्रेस-वे के रूट में अमृतसर अवश्य रहेगा / एक्सप्रेस-वे का रूट अमृतसर से तरन-तारन, खड़ूर साहिब, गोइंदवाल साहिब, सुलतानपुर लोधी से होता हुआ नकोदर से होकर गुजरेगा / इस तरह से एक्सप्रेस हाईवे का रुट दिल्ली से अमृतसर होते हुए कटरा और कटरा से अमृतसर होते हुए दिल्ली होगा /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Union Road Transport Minister Nitin Gadkari stamped on Delhi-Amritsar-Katra Expressway At the behest of former minister Anil Joshi