.
High speed Innova hit the rickshaw driver on the DAV College flyover Jalandhar
रिक्शा चालक कई फीट उछल कर फ्लाईओवर से गिरा नीचे, गाड़ी चालक फरार,
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ जालंधर : आज सुबह के समय जालंधर के डीएवी फ्लाईओवर पर एक बड़ा ही भयानक हादसा हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है / जहां एक इनोवा गाड़ी चालक जोकि तेज रफ़्तार में था ने फ्लाईओवर पर जा रहे रिक्शा चालक को पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी /
..
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि रिक्शा चालक कई फीट उछल कर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया / बताया जा रहा है कि इस हादसे में व्यक्ति का हाथ और टांग टूट जाने की भी बात सामने आ रही है /
..
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक पुलिस मुलाजिम की सहायता से गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को ऑटो की सहायता से पहले पास ही के एक निजी अस्पताल और बाद में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है / वहीं घटना के काफी समय तक बिट जाने के बाद भी ना तो पुलिस मौके पर पहुंची थी और ना ही इनोवा गाड़ी चालक का कुछ पता चल पाय था /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
High speed Innova hit the rickshaw driver on the DAV College flyover Jalandhar