PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

पंजाब पुलिस के ASI और वकील में हुई जमकर हाथापाई, चले लात-घूंसे, बालों से घसीटा, पगड़ियां भी उछली, Video Viral

ludhiana-civil-hospital-emergency-ward-fight-police-and-advocate-sukhwinder-singh-video-viral-asi-and-advocate-controversy

.

PTB Big न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात 10 बजे वकील और पुलिस कर्मचारी भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। एक दूसरे की पगड़ियां तक उछाल दी गई। यहीं नहीं पुलिस कर्मी ने वकील की पगड़ी उतार कर उसे बालों से पकड़ इमरजेंसी में घसीटा। इससे अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया। इमरजेंसी में दाखिल मरीज इधर-उधर भागने लगे। मामला बढ़ता देख इमरजेंसी के गार्ड ने तुरंत मुख्य गेट बंद कर दिया।

.

.

इस हंगामे के कारण डॉक्टर तक डर गए। करीब आधा घंटे से अधिक समय तक इमरजेंसी बाधित रही। पुलिसकर्मी और वकील की झड़प की लोगों ने वीडियो भी बनाई। इसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तुरंत चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस और थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने स्थिति को संभाला। मौके पर ACP सुखनाज सिंह भी पहुंचे। इसके बाद वकील सुखविंदर को चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस गाड़ी में बैठा थाना डिवीजन नंबर 2 में ले गई। इस दौरान थाना में काफी वकील इकट्‌ठे हो गए।

.

.

SHO अमृतपाल शर्मा के साथ वकीलों ने काफी देर तक बातचीत की। पुलिस ने सुखविंदर सिंह का सिविल अस्पताल में देर रात 12 बजे मेडिकल करवाया। वकील सुखविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि वह अपने मुंशी प्रेम सिंह के साथ सिविल अस्पताल आए थे। प्रेम सिंह का उसके परिवार से कोई पारिवारिक विवाद है। उसके साथ मारपीट हुई थी। उसी का मेडिकल डॉक्टर कर रहे थे। तभी एक ASI किसी अपराधी को लेकर डॉक्टर के कमरे में दाखिल होने लगा। उस ASI ने रौब दिखा उनसे कहा कि उसे पहले अपराधी का मेडिकल करवाने दें। इस बात पर पुलिस कर्मी अड़ गया।

.

.

भाटिया ने कहा कि उन्होंने ASI से सिर्फ इतना ही कहा था कि उन्हें कोई ऐतराज नहीं हैं वह मेडिकल करवा ले, लेकिन इस बात पर ASI गुस्से में आया और उन्हें गालियां देकर बहसबाजी करने लगा। इस बीच ASI ने उस पर हाथ उठा दिया। भाटिया ने कहा कि उसके साथ ASI ने गलत व्यवहार करते हुए मारपीट की। वह इस मामले को लेकर वकील भाईचारे के बीच जाएंगे। बार काउंसिल में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारी पर एक्शन लें।

.

ASI थाना हैबोवाल में तैनात है। वह अपराधी को मेडिकल करवाने लाया था। झड़प की सूचना पर थाना हैबोवाल के SHO बिट्‌टन भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक ASI से भी सीनियर अधिकारी पूछताछ करते रहे। ASI ने भी वकील पर मारपीट के आरोप लगाए। उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी है कि वकील ने मारपीट करके उसकी वर्दी फाड़ी है। रात 1 बजे तक सिविल अस्पताल पुलिस छावनी में तबदील रहा।

.

.

ACP सुखनाज सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है। वीडियो और अन्य सीसीटीवी के आधार पर जिसकी भी गलती होगी उसे कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की अभी जांच जारी है। वहीं पुलिसकर्मी और वकील की झड़प का मेडिकल करवाने आए अपराधी ने पूरा फायदा उठाया। वह झड़प के दौरान वकील की जेब में हाथ डालता दिखा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

.

Latest News

Latest News