कपूर खानदान की बहू Alia Bhatt शादी के दो महीने बाद हुई Pregnancy, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कही बड़ी बात,
PTB News मनोरंजन / मुंबई : कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है तब से कपूर खानदान और भट्ट परिवार में खुशी की लहर है / यह दोनों परिवार नन्हे मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं / इस बीच जैसे ही रणबीर कपूर की बहन और आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) को ये गुड न्यूज मिली, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया कि वो तेजी से वायरल हो रहा है /
आलिया भट्ट ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो बुआ बनने जा रहीं रिद्धिमा कपूर अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाईं / इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया / रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने इंस्टा स्टोरी पर आलिया और रणबीर की प्यारी सी फोटो शेयर की / इस फोटो पर रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे बेबी का अपना बेबी आने वाला है / मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करती हूं /
रिद्धिमा कपूर से पहले नीतू कपूर ने भी इस खुशखबरी पर इस तरह से रिएक्ट किया था / जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है / नीतू कपूर रियलिटी शो के सेट के बाहर स्पॉट हुईं / इस दौरान जब पैपराजी ने नीतू को दादी बनने पर बधाई दी तो नीतू ने उन सभी को शुक्रिया कहा, इसके बाद पैपराजी ने कहा ‘जुगजुग जियो’, तभी नीतू कपूर ने उन्हें रोकते हुए कहा- ‘नहीं, अभी शमशेरा और ब्रह्मास्त्र लेकिन पहले शमशेरा,
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी 14 अप्रैल को हुई थी / यह शादी रणबीर कपूर ने अपने घर में ही की थी / इसमें इन दोनों सितारों के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे / शादी के बाद ये दोनों सितारे तुरंत काम पर लौट आए थे / वहीं अब शादी के 2 महीने बाद आलिया की प्रेग्नेंसी से फैंस फूले नहीं समा रहे हैं और वो एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं /