.
.
PTB Big City News Jalandhar Chaudhary Satkh Singh gets ticket for Lok Sabha ticket Punjab
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जिला जालन्धर जी सियासत में उस एक बार फिर से ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब काफी दिनों से लोकसभा सीट को लेकर पूर्व सांसद के.पी द्वारा अपनी ही पार्टी के खिलाफ और लोकसभा चुनावों के लिए जालंधर से प्रत्याशी चौधरी संतोख सिंह के खिलाफ बगावत शुरू करने के बाबजूद फिर से चौधरी संतोख सिंह के हक में फैसला आ गया /
.
.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब हो सकता है की के.पी. अपनी बगावत जारी रखें लेकिन सांसद संतोख सिंह के हक में आये इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है और अब सुनने में यह भी आया है की चौधरी संतोख सिंह किसी की परवाह किये बिना ही 22 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे / सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके नामांकन में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद उनके समर्थन में पहुंचेंगे /
.
.
यही नहीं आज सुबह के समय चौधरी के घर भारी संख्या में पूर्व मंत्री से लेकर मौजूदा जिला जालंधर के विधायक जालंधर से मेयर के साथ साथ भारी संख्या में कांग्रेसी नेता और वर्कर शामिल थे / इस दौरान सभी ने चौधरी के 22 तारीख को भरे जाने वाले नामांकन के दौरान उनके साथ चने की बात कही है /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB Big City News Jalandhar Chaudhary Satkh Singh gets ticket for Lok Sabha ticket Punjab