[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaeking न्यूज़ जालंधर / फगवाड़ा : आज एक बार फिर से फगवाड़ा में स्थिति तानावपूर्ण हो गई / इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फगवाड़ा नैशनल हाईवे को ब्लाक करते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है / आपको बता दें कि गोल चौक के नाम को लेकर फगवाडा में जातीय हिंसा हुई थी, जिसमें में गोली लगने से जसवंत उर्फ बोबी घायल हो गया था और बाद में उसकी डी.एम.सी. में उपचार दौरान मौत हो गई थी /
इसी घटना को लेकर फगवाड़ा में काफी दिनों से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है / इसी कारण फगवाड़ा में पुलिस के भारी-भरकम दस्तों द्वारा स्थानीय प्रमुख बाजारों, संवेदनशील इलाकों आदि में फ्लैग मार्च निकाला गया है / नैशनल हाईवे को ब्लाक करते हुए ट्रैफिक रूट बदल दिए गए है / वहीं पुलिस प्रशाशन का कहना है कि फगवाड़ा में अमन-शांति को हर हालत में बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और इसीलिए आज फ्लैग मार्च फगवाड़ा में एहतियात के तौर पर निकाला गया है /