[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ हिमाचल / मंडी : हिमाचल में हैवानियत की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है / जहां मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के युवक ने 13 साल की नाबालिग बच्ची से रेप कर उसे गर्भवती बना दिया / इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची को उसके दादा-दादी जांच के लिए जोनल अस्पताल लेकर आए / यहां डॉक्टरों ने पाया कि वह गर्भवती है / उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और महिला थाना मंडी से टीम ने आकर कार्रवाई शुरू की /
नाबालिग बच्ची 13 साल की है और स्कूल में पढ़ती है / लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह घटना इसी साल जनवरी महीने की है / जब वह स्कूल से घर लौट रही थी तो उसी के इलाके के एक युवक ने इसके साथ जबरन रेप किया / उसने डर के कारण इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन अब चैकअप के दौरान पता चला कि वो पेट से है / लड़की की मां नहीं है और पिता ने दूसरी शादी कर ली है / ऐसे में लड़की अपने बूढ़े दादा-दादी के पास रहती है /
पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज करने के बाद धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है / वहीं आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना हो गई हैं /