[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : “दुनिया में बच्चों को खाना देकर खुद भूखे सोने और हर ख़ुशी को अपने बच्चों पर कुर्बान करने वाली माँ होती है” उसी को सलाम करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा अपाहिज आश्रम में रह रही वृद्ध माताओं के साथ मातृ दिवस मनाया गया /
जिसमें ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी के छात्र खास रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत अपाहिज आश्रम इंचार्ज तरसेम कपूर द्वारा किया गया / इस अवसर पर वृद्ध माताओं को छात्रों ने अपने हाथों से बनाए मातृ दिवस के कार्ड और गुलाब भेंट करते हुए उन्हें प्रति स्नेह और सन्मान प्रगट किया /
वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी माताओं के साथ मदर डे का केक काट कर सभी का मुँह मीठा करवाते हुए उन्हें बधाई दी और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हुए / दुनिया की सभी माताओं को सलाम करते हुए कहा कि दुनिया में एक माँ ही होते है जो बच्चों की ख़ुशी के लिए अपनी खुशियाँ कुर्बान कर देती है / इसलिए बच्चों की भी जिम्मेदारी है कि माँ से प्यार करे और उनकी ख़ुशी का ध्यान रखें / अपाहिज आश्रम इंचार्ज तरसेम कपूर ने सभी का धन्यवाद किया /