[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
[smartslider3 slider=11].
[smartslider3 slider=14].
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Breaking न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब के नए जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जब से जेल मंत्री के तोर पर पदभार संभाला है तब से ही वह जेलों को लेकर काफी सरगर्म हैं / गत दिवस जेल मंत्री ने पूर्व गैंगस्टर लखा सिधांणा और उसके एक साथी के साथ “जेल को सुधारने” के मामले को लेकर काफी देर तक मुलाकात की गई / इस दौरान लखा सिधांणा ने जेल के अंदर हो रहे गैरकानूनी कामों की लम्बी चौड़ी लिस्ट जेल मंत्री के सामने बयान की / गैंगस्टर ने कहा कि जेल के अंदर ही नशों का व्यापार, सुपारी लेकर कत्ल करने जैसे अपराधों को अंजाम दिया जाता है /
लखा सिधांणा ने फिरोजपुर, कपूरथला और नाभा की जेलों का हवाला देते हुए कहा कि जेल सुपरिडेंट से लेकर नीचे दर्जे के अधिकारीयों की मिली भगत के साथ अपराध हो रहे हैं / इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए लखा सिधांणा ने पंजाब में नशों के मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की भूमिका पर भी शक जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के अपने गांव महिराज में नशा बेचने का काम जोरों पर है /
हालाँकि पंजाब विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने नशे के बड़े सौदागरों को पकड़ कर जेल में भेजने की बात कही थी / वहीं दूसरी और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब की जेलों को सुधारने के मामले में अगर कोई भी अच्छी सलाह देता है तो उसकी बात पर गौर जरूर किया जायेगा /