.
Old Dana Mandi Jalandhar two groups fiercely kicked for getting sanitation done
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर की ओल्ड दाना मंडी फेंटनगंज रेलवे रोड में आज सुबह सेनेटाइजेशन करवाए जाने का क्रेडिट लेने की होड़ में दो गुटों में जमकर लात घूसे चले और लोगों ने घरों की बालकोनी और छतों से यह नज़ारा सरेआम देखा / दोनों गुट भाजपा से संबंधित बताए जा रहे हैं /
.सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जालंधर के मंडी फैंटन गंज इलाके में सेनेटाइजेशन करवाए जाने का कार्य किया जाना था / एक नेता द्वारा जब सेनेटाइजेशन करवाई जा रही थी तो एक अन्य नेता वहां पहुंच गए और उन्होंने इसका विरोध करना शुरु कर दिया / इसी बीच दोनों में जमकर लात घूसे चले और एक पक्ष का आरोप था कि दूसरे पक्ष ने उन पर हमला किया और सेनेटाइजेशन कर रहे मुलाजिमों से भी मारपीट की /
.सूत्रों का कहना है कि एक पक्ष जिसमें अनिल काला नामक नेता शामिल थे का कहना था कि मंडी में छिडक़ाव से प्रशासन ने मना किया था, क्योंकि इससे खानपान का सामान खराब हो सकता था तो इसलिए उन्होंने सेनेटाइजेशन से रोका था / वहीं दूसरी तरफ क़े पक्ष विकास ढांढा के अनुसार काला के भाई व बेटे ने उन पर हमला कर दिया तथा इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष परविंदर बहल भी मौके पर आए थे व उनके साथ भी दुरुव्यवहार किया गया /
. .अनिल काला ने मारपीट के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वे तो सिर्फ प्रशासन की हिदायतों संबंधी उन्हें अवगत करवाने में लगे हुए थे, ताकि छिडक़ाव से नुकसान न हो / मामले का पता चलते ही स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया है तथा अब देखना होगा कि मामला कैसे शांत होता है / फ़िलहाल आपको यह भी बता दें कि ओल्ड दाना मंडी में बीते कुछ समय से ही दो गुट सक्रिय हैं और एक दूसरे द्वारा किये जाने वाले कामों में दखल डालने का काम किया जा रहा है, जिससे मंडी क़े अन्य व्यापारी भी परेशान हैं /
..
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
Old Dana Mandi Jalandhar two groups fiercely kicked for getting sanitation done