PTB न्यूज़ जालंधर : जालंधर के प्रसिद्ध ओर्थोनोवा अस्पताल के माहिर डॉ. हरप्रीत सिंह जोकि अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा के करीब सफल घुटनों-चूल्हों के ऑपरेशन कर चुके हैं व लगातार स्पाइन सर्जरी कर कई मरीजों को जीवनदान दे चुके हैं। ऐसे में अब उनके Orthonova Hospital जालंधर में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जन व बेल्जियम के प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ. पीटर बैन डेल 6 से 10 नवंबर तक अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
. .इस दौरान विशेष जानकारी देते हुए Orthonova Hospital जालंधर के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी जल्द ही Orthonova Hospital के MD Dr Harprit Singh बेल्जियम के प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन Dr. Peter Van Daele के साथ एक प्रेस वार्ता भी करेंगे ताकि नई तकनीक से होने वाले ऑपरेशन संबंधी अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचे जा सके। आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों Orthonova Hospital Jalandhar के Dr. Harprit Singh भी बेल्जियम में गए थे तो वहां उन्होने 5 जटिल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक करके अपने देश का व अपने Orthonova Hospital Jalandhar का नाम एशिया ही नहीं पुरे विशव भर में रोशन कर कीर्तिमान स्थापित किया था।
.
.इस दौरान स्पाइन सर्जरी के प्रसिद्ध डॉ. पीटर बैन डेल. ने डॉ. हरप्रीत सिंह के काम की जहां सराहना की वहीं भविष्य के लिए शुभकामनायें भी दी थी / आपको यह भी बता दें कि Dr. Harprit Singh अभी तक हजारों की संख्या में लोगों के ऑपरेशन कर एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, जिसके लिए उनको अभी तक कई संस्थाएं सम्म्ननित भी कर चुकी हैं जोकि पंजाब व देश का मान बढ़ाने वाली बात है।
. . .