PTB न्यूज़ “शिक्षा” : विद्यार्थियों के हर वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसी पक्ष के ध्यान में रखते हुए वासल एजुकेशन ने आज विशेष रूप से “ओरिएंटेशन ” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकास विधार्थियों के जीवन में तथा अध्यापकगणों के शिक्षण कार्यक्रम में सेतु का कार्य करता है। ओरिएंटेशन में अभिभावकों तथा विद्यार्थियों ने अपने भविष्य की योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपने अध्यापकगणों से सम्बंधित जानकारी प्राप्तकर अपनी बहुत सारी शंकाओं का समाधान तुरंत प्राप्त किया।
. .इस कार्यविधि को सम्पूर्ण स्वरूप प्रदान करते हुए अभिभावकों ने भी विद्यालय के संचालन तथा नियमावली सम्बन्धी बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए जो विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास हेतु अत्यावश्क थे। जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय से मिलाने वाली उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं के साथ साथ विद्यालय के द्वारा की जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को प्राप्त करने हेतु अपनी इच्छाओं को व्यक्त करते हुए उनकी विशेष जानकारी भी प्राप्त की। सभी जागरूक विद्यार्थिओं ने जीवन में किस विषय की क्या महत्वता है इसके विवरण के साथ साथ व्यवसायिक जीवन में वह विषय किस प्रकार से कल्याणकारी हो सकते है उसका भी विश्लेषणात्मक विवरण प्राप्त किया।
. .इस उपलक्ष पर विद्यालय की वासल एजुकेशन के अध्यक्ष, श्री के.के वासल, चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ श्री राघव वासल और निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल ने कहा कि यह शुभावसर विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में मिल का पत्थर साबित होता है क्योंकि यदि विद्यार्थी को अपने लक्ष्य का निर्धारण करते समय इस बात का पता चल जाए कि उस मंज़िल तक पहुँचने के कौन से संसाधन एवं योजनाओं को जीवन में अपनाना ज़रूरी है जिससे विद्यार्थी अपने आने वाले कल में राह में आने वाली बाधाओं का सामना करने के लिए विद्यार्थी हमेशा सकारात्मक रूप से तैयार रहता है।
. .इस आयोजन पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या जी श्रीमति एस. चौहान जी ने कहा कि ऐसे आयोजन आज के युग में अत्यावश्यक है क्योंकि आज की युवा पीडी इस तकनीकि युग में इतने उलझ कर रह गएँ है कि किस पथ के वह अनुगामी बने इसके लिए अभिभावकों का तथा अध्यापगणों का सहयोग लेना विद्यार्थियों के अनिवार्य हो जाता है जिसके लिए इस प्रकार का आयोजन वर्ष प्रारभं में किए जाने की अनिवार्यता बनी रहती है। जिसका अनुकरण करते हुए वासल एजुकेशन इस प्रकार के सफल आयोजन करने का हर संभव प्रयास करती है जो विधार्थियों के सर्वपक्षीय विकास हेतु अनिवार्य हैं ।
. .