PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

पंजाब में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा, पंजाब पुलिस के ACP और उनके गनमैन जले जिंदा,

tragic-accident-ludhiana-punjab-fierce-collision-between-two-cars-acp-and-his-gunman-burnt-alive

.

.

PTB Sad न्यूज़ लुधियाना : पंजाब के लुधियाना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां समराला के नजदीक गांव दियालपुरा के पास फ्लाईओवर पर देर रात एक बजे दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ACP और उनके गनमैन की मौत हो गई, जबकि एक ड्राइवर पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है। मृतक एसीपी की पहचान संदीप और गनमैन परमजोत के रूप में हुई है।

.

.

डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित किया। बता दें कि संदीप लुधियाना से पहले संगरूर में तैनात थे। संदीप 2016 बैच के PPS अफसर थे। जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से आ रहे थे। तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई।

.

.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए। जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय एसीपी, गनमैन व ड्राइवर गाड़ी में थे। राहगीरों ने तीनों को गाड़ी में से निकाला और समराला के सीवल अस्पताल में लेकर गए, जहां एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह की मौत हो गई। कुछ लोगों ने मौके की वीडियो भी बनाई।

.

.

.

.

Latest News