PTB News

Latest news
रंग दे प्रकृति - एचएमवी में प्रकृति का रंगारंग उत्सव, सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई ग्रीन होली, इनोसेंट हार्ट्स के प्री-प्राइमरी व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने ऑर्गेनिक व फूलों की होली खे... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में सांस्कृतिक आदान-प्रदान इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन, आईवी.वर्ल्ड स्कूल में “वार्षिक एथलेटिक्स मीट” का उल्लासपूर्वक और सफल आयोजन, श्रीमती राजविंदर कौर थियारा, चेयरपर्सन जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुए... सेंट सोल्जर ग्रुप के विद्यार्थियों ने पिंगला घर के विशेष बच्चों के साथ मनाई फूलों की होली, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, पंजाब सरकार ने जालंधर में बड़े पैमाने पर पटवारी/कानूनगों के तबादले, पढ़ें लिस्ट, जालंधर के टांडा अड्डा फाटक के पास पटियाला से पिकअप लेकर आये बजुर्ग की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या,
Translate

जालंधर-होशियारपुर सड़क मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, बच्ची सहित परिवार के सभी सदस्यों की हुई दर्दनाक मौत,

punjab-jalandhar-hoshiarpur-road-accident-truck-and-car-collide-4-people-including-child-died

.

PTB Accident न्यूज़ होशियारपुर : पंजाब के जिला होशियारपुर के अधीन पड़ते टांडा से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां के अधीन पड़ते कस्बे में धत्तन पुल के पास कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में एक बच्ची सहित एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई बताई जा रही है,जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

.

.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान जम्मू निवासी फारूक के रूप में हुई है वहीं बाकी मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। सभी जम्मू नंबर की इनोवा कार में सवार थे। हरियाणा नंबर की ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक क्राइम सीन से फरार हो गया था। जानकारी के अनुसार, ट्रक होशियारपुर से टांडा की ओर जा रहा था,

.

.

जब यह धत्तन पुली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई। इनोवा जम्मू से होशियारपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए थे। घटना के बाद इनोवा गाड़ी कच्ची सड़क पर उतर गई। थाना टांडा के एएसआई राजेश कुमार बताया कि सरकारी एम्बुलेंस और सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से दो मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल दसूहा

.

.

और 2 शवों को रंगी राम चैरिटेबल अस्पताल टांडा में रखवाया। थाना प्रभारी टांडा गुरमीत सिंह भी अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। जल्द पुलिस मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू करेगी। आपको यह भी बता दें कि क्राइम सीन की जांच के बाद सभी मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों को बुलाया जाएगा। उनके बयानों के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और किसकी गलती है।

.

Latest News