PTB News

Latest news
IVY वर्ल्ड स्कूल-गणतंत्र दिवस समारोह जालंधर इनोसेंट हार्ट्स में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस देश के लोगों को रिचार्ज के नाम पर लुट रही हैं मोबाइल कंपनियां, अब कसेगा शिकंजा, जाने पूरा मामला, अब विदेशी भक्त भी खुलकर दे सकेंगे दान, देश के प्रसिद्ध मंदिर को मिला FCRA लाइसेंस, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल हुआ पूरा, माइनस 10° में भी चलेगी, कोच में बाथरूम में हीटर की विशेष ... फिर हुए 135 के करीब दवाओं के सैंपल फेल, हार्ट, शुगर, हाई बीपी-डायबिटीज समेत कई टैबलेट के नाम शामिल, बड़ी खबर, प्रवेश वर्मा ने लगवाई अरविन्द केजरीवाल को यमुना में डुबकी, शुरू हुआ बवाल? Donald Trump ने व्हाइट हाउस में इस शख्स की एंट्री के बाद भारतीयों को लेकर दिया बड़ा ब्यान, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर करवाई जा रही गतिविधियों के दौरान ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट इनि... केएमवी की अवनीत कौर और तनवीर कौर ने एम.कॉम सेमेस्टर-III के परिणामों में प्रथम स्थान किया हासिल,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर करवाई जा रही गतिविधियों के दौरान ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट इनिशिएटिवस के प्रति किया जागरूक तथा ऐतिहासिक शिक्षा को दिया बढ़ावा,

innocent-hearts-promotes-zero-carbon-footprint-initiatives-and-historical-education-as-part-of-republic-day-celebrations

.

PTB News “शिक्षा” : सतत विकास लक्ष्य (एडीजी) 13 के तहत पर्यावरणीय जागरूकता और स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देने की सराहनीय पहल करते हुए इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अभियान में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड सहित इसकी सभी ब्रांचो के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो एक हरित भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

.

.

छात्रों ने विशेष प्रार्थना सभा के दौरान शपथ ली कि वे ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट जीवन-शैली को अपनाएँगे तथा ऊर्जा की खपत को कम करने तथा पर्यावरण पर उनके प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए जागरूक प्रयास करेंगे। इस पहल के तहत “नो आयरनिंग डे” जैसे नवीन विचारों की शुरुआत की गई, जो ऊर्जा की बचत और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सप्ताह में दो बार मनाई जाती है। सीनियर छात्रों ने जूनियर कक्षाओं में जाकर उन्हें एसडीजी 13 के बारे में शिक्षित किया।

.

.

यह पहल न केवल स्थायी आदतों को बढ़ावा देने के लिए थी, बल्कि छात्रों को अपने साथियों और परिवारों को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करने के लिए सशक्त बनाने के लिए भी थी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये गतिविधियाँ जिम्मेदार नागरिकता और देशभक्ति के मूल्यों को स्थापित करने के लिए आयोजित की गईं। आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से अच्छे नागरिक विकसित करने के विषय पर ज़ोर दिया गया, जिसके तहत छात्रों को समाज और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

.

.

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय गौरव तथा ऐतिहासिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए छात्रों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि के बारे में शिक्षित किया गया। चर्चाओं और गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने उनकी विरासत का सम्मान किया और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जाना। इन पहलों के माध्यम से इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने यह सिद्ध किया है कि पर्यावरणीय जागरूकता को राष्ट्रीय इतिहास और जिम्मेदार नागरिकता की गहरी समझ के साथ जोड़ने की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। स्कूल छात्रों को अपने देश तथा ग्रह दोनों के लिए समर्पित नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है।

.

.

Latest News