(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Accident न्यूज़ जालंधर : आज वर्कशाप चौक के पास स्थित एचएमवी कॉलेज के नजदीक एक तेज रफतार ट्रक जोकि गेहूं से लदा हुआ था ने एक राह चलती एक्टिवा सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया / इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई /
[smartslider3 slider=9]
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक जब गेंहू लेकर नई अनाज मंडी की तरफ मुड़ने लगा तो एक्टिवा सवार महिला तेज रफ़्तार ट्रक कि चपेट में आ गई / जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई / मृतक महिला की पहचान राज रानी पत्नी, प्रशोतम लाल निवासी ज्वाला नगर मक्सूदां के रूप में हुई है / बताया जा रहा है की महिला घर से बाजार कुछ सामान लेने के लिए निकली थी / घटना की सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना नंबर 2 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना संबंधी बनती कारवाही शुरू कर दी है /