PTB News

Latest news
पंजाब में पाकिस्तान का हमला :पठानकोट एयरबेस और जालंधर में ड्रोन-मिसाइल अटैक को कोशिश, स्कूल-कॉलेज कि... पाकिस्तान हमला, धर्मशाला में चल रहे IPL मैच को बीच में किया गया खत्म, दर्शकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्... जालंधर में फिर की पाकिस्तानी ने मिसाइल से हमले की नाकाम कोशिश, सेना ने ड्रोन सिस्टम से डिस्ट्रोय एचएमवी की बी.वॉक (मेेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर -5 की छात्राएं टॉप पर, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में “इनकम टैक्स पोर्टल नेविगेशन: एंपावरिंग लर्नर्स विद ई- फा... इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की स्कूल शाखाओं ने मनाया श्री रबीन्द्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव, जालंधर के एक धार्मिक स्थल के सेक्टरी के बेटे ने पत्नी के नाम पर Immigration License लेकर शुरू किया ठ... जालंधर के साथ लगे शहर में चावल व्यापारी के घर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, फैली सनसनी, पंजाब के जिला अमृतसर में गिरे मिले मिसाइल के टुकड़े, पुलिस व सेना ने शुरू की जाँच,
Translate

जालंधर के एक धार्मिक स्थल के सेक्टरी के बेटे ने पत्नी के नाम पर Immigration License लेकर शुरू किया ठगी का काला कारोबार,

secretary-of-a-religious-place-in-jalandhar-started-a-black-business-of-fraud-by-taking-the-license-of-jujhar-overseas-consultants-in-the-name-of-his-wife-fir-was-registered-punjab-police

जिला प्रशासन कर चुकी है एक ऑफिस का License ससपेंड, फिर किसकी मिलीभगत के साथ खुला दूसरा Office,

शिकायत के बाबजूद भी ठगी का शिकार हुए पीड़ित परिवार को नहीं मिला दो साल तक पुलिस ने इंसाफ,

पीड़ित परिवार ने अंत में लगाई माननीय अदालत में इंसाफ की गुहार, माननीय अदालत के आदेशों के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR,

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर शहर में आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है, जिसको सुनने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। हैरानी की बात तो यह है कि पीड़ित पक्ष ने जब पुलिस में इस पुरे मामले की जानकारी दी तो पुलिस अधिकारीयों ने करीब दो साल तक पीड़ित को गुमराह कर इधर-उधर भटकाती रही।

.

दरअसल मामला जिला जालंधर के ठग ट्रैवल एजेंट जोकि जालंधर के एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का सेक्रेटी का बेटा Amandeep Singh बताया जा रहा है ने अपनी पत्नी Mehima Kaur Kakkar के नाम पर ट्रैवल एजेंटी का ऑफिस यानि Jujhar Overseas Consultants खोला। जिसके बाद Jujhar Overseas Consultants ने Social Media पर विदेश जाने संबंधी कई लुभाने विज्ञापन अपने अकॉउंट से डालने शुरू किया।

.

ऐसे ही एक विज्ञापन को देखकर जिला होशियापुर के रहने वाले एक व्यक्ति अमित जग्गी पुत्र परवीन सिंह ने देखा। जोकि विदेश जाने का इच्छुक था। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार अमित जग्गी पुत्र परवीन सिंह Jujhar Overseas Consultants नूरमहल के ऑफिस में सम्पर्क किया, जिसके बाद उनकी मुलाकात Jujhar Overseas Consultants नूरमहल के Proprietor व Partner अमनदीप सिंह पुत्र Kanwaljit Singh व Harkirandeep Singh पुत्र Kanwaljit Singh व Mahima Kaur Kakkar पत्नी Amandeep Singh निवासी जालंधर के साथ फ़रवरी 2023 में हुई।

secretary-of-a-religious-place-in-jalandhar-started-a-black-business-of-fraud-by-taking-the-license-of-jujhar-overseas-consultants-in-the-name-of-his-wife-fir-was-registered-punjab-police

इस दौरान उनका Canada में PR दिलवाने के बदले Jujhar Overseas Consultants नूरमहल के साथ कुल रकम 55,000 केनेडियन डालर में सौदा फाइनल हो गया। जिसके बाद पीड़ित अमित जग्गी पुत्र परवीन सिंह ने अपने परिवार के सभी कागजात स्थित एडवांस के रूप में 1,50,000 रूपये उक्त एजेंसी के मालिकों को दे दिए। इसके बाद Jujhar Overseas Consultants नूरमहल की ओर से एक एग्रीमेंट नंबर 15745 तारीख 13.03.2023 को किया गया, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया की 16 से 18 महीने के बीच में विदेश भेजने की बात की गई।

.

जिसके बाद समय समय पर पीड़ित अमित जग्गी की और से Jujhar Overseas Consultants की ओर से पैसों की मांग जब भी की जाती वह अलग-अलग बैंक खातों से ट्रांसफर किये जाते रहे। इस दौरान पीड़ित अमित जग्गी ने कुल Jujhar Overseas Consultants के मालिकों को कुल 14,68,352 रूपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी ना तो उनको विदेश नहीं भेजा। जब काम नहीं हुआ तो Jujhar Overseas Consultants के मालिकों ने पीड़ित परिवार को ऑफिस बुलाकर कहा कि उनका Canada का काम नहीं हो पाया है।

इस दौरान Jujhar Overseas Consultants के मालिकों ने उनके सभी दस्तावेज व 12 लाख रुपए के चैक उनको दे दिए व अन्य बाकि की रकम जल्द ही वापिस करने का वायदा कर दिया। जब पीड़ित परिवार द्वारा 12 लाख के चैक बैंक में लगाए गए तो उनके चैक बाउंस हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिवार को अपने साथ हुई ठगी कहा एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने पहले जिला होशियारपुर के अधीन पड़ते थाने में इस पुरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

secretary-of-a-religious-place-in-jalandhar-started-a-black-business-of-fraud-by-taking-the-license-of-jujhar-overseas-consultants-in-the-name-of-his-wife-fir-was-registered-punjab-police

लेकिन बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उनकी शिकायत कभी पुलिस जालंधर कमिश्नरेट के अधीन पड़ते थाने में तो कभी होशियारपुर के थानों में घूमती रही। जब पीड़ित पक्ष को करीब दो साल बीत जाने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी शक होने लगा तो, पीड़ित अमित जग्गी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ में में अदालत में इस मामले में एक पटीशन दाखिल की जिसके बाद जिला पुलिस को मिले सख्त निर्देश के बाद 13.02.2025 को FIR जिला होशियारपुर में कई संगीन धाराओं सहित दर्ज की गई।

.

हैरानी की बात तो यह है कि Jujhar Overseas Consultants का मालिक जालंधर शहर का रहने वाला है ओर जालंधर की सबसे प्रसिद्ध संस्था से जुड़ा हुआ है। यही नहीं Jujhar Overseas Consultants का ही एक लाइसेंस पहले भी जिला प्रशाशन द्वारा इनकी ठगी के बढ़ते मामलों की वजह से जोकि इनके ही परिवारिक सदस्य के नाम पर था को Cancelled कर दिया गया था, जोकि 2024 तक वैलिड था। लेकिन दिमाग में चल रही ठगी साजिशों को अंजाम देने व

.

जिला प्रशासन व जिला पुलिस को धोखे में रखकर Jujhar Overseas Consultants जालंधर के नाम से बस स्टैंड में अपनी पत्नी Mahima Kaur Makkar के नाम से ऑफिस की शुरुआत 2024 में फिर कर ली जोकि अब 2029 तक वैलिड है। हैरानी की बात तो यह है कि जिला पुलिस द्वारा की गई वेरीफिकेशन के दौरान इस ठग ट्रैवल एजेंट का निवास स्थान वही रहा। क्या पुलिस ने मोटे पैसे लेकर इनकी वेरीफिकेशन क्लेयर की या फिर धार्मिक स्थल में सेक्रेटरी होने का घमड़ या रोब झाड़कर पुलिस वेरिफिकेशन करवाई गई।

.

आपको यह भी बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब Jujhar Overseas Consultants के ऊपर ठगी का मामला दर्ज हुआ है। बल्कि इससे पहले भी कई मामले में Jujhar Overseas Consultants के मालिक जिले के थाने में चक्कर करते रहे हैं वहीं कई मामले अभी जाँच में हैं। ऐसे में जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारीयों की ढीली कारगुजारी जो ऐसे ठग ट्रैवल एजेंटों के ऊपर कोई करवाई ना करके ठगों का शरेआम साथ दे रहे हैं बल्कि पीड़ितों के साथ भी बड़ा धोखा कर हरे हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों व जिला प्रशासन के कर्मियों के खिलाफ भी सख्त करवाई होनी चाहिए।

secretary-of-a-religious-place-in-jalandhar-started-a-black-business-of-fraud-by-taking-the-license-of-jujhar-overseas-consultants-in-the-name-of-his-wife-fir-was-registered-punjab-police

फ़िलहाल इस पुरे मामले संबंधी जब PTB News पीड़ित परिवार यानि अमित जग्गी जोकि होशियारपुर से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला दो साल धक्के खाने के बाद अब माननीय अदालत में है ओर मामला अदालत में होने की वजह से अब में कुछ भी नहीं कहना चाहता। अब जो भी करेगी माननीय अदालत ही करेगी। फिलहाल उन्होंने इतना ही कहा कि सोशल मिडिया में विज्ञापन देखकर में इनके सम्पर्क में आया था ओर लाखों की ठगी का शिकार हो गया।

Latest News