[smartslider3 slider=7].
[smartslider3 slider=8].
All the children stranded in the cave got out safely
PTB Big Breaking News
कोच को भी निकाला गया बाहर, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ थाईलैंड : थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी बच्चों और उनके कोच को बचा लिया गया है / तीन दिन तक चले बचाव अभियान के बाद राहत कर्मियों ने आज सभी को बाहर निकाल लेने में कामयाबी मिल गई /
[smartslider3 slider=9].
[smartslider3 slider=10].
थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की एक गुफ़ा में 23 जून से बच्चों की एक फुटबॉल टीम फंसी हुई थी / रविवार को 4 बच्चों को निकाला गया था और सोमवार को भी 4 बच्चों को गुफ़ा से बाहर लाया गया / बचाव अभियान मंगलवार की सुबह फिर से शुरू किया गया / चश्मदीद के मुताबिक, नौवें बच्चे को स्ट्रेचर पर बाहर लाया जाता देखा गया है / बता दें कि मंगलावर यानी आज रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन है /
[smartslider3 slider=11].
[smartslider3 slider=14].
गुफ़ा में 12 बच्चे और उनका एक कोच फंसे हुए थे और अब 1 बच्चा और कोच ही इस गुफ़ा में रह गए हैं / उनके साथ कुछ गोताखोर भी अंदर ही हैं / रविवार दोपहर बाद मौसम थोड़ा ठीक होते ही गोताखोरों की अंतरराष्ट्रीय टीम और थाइलैंड नेवी के सील कमांडो बचाव अभियान में जुट गए / 11 से 16 साल तक के ये सभी बच्चे और उनका कोच गुफा के द्वार से चार किलोमीटर अंदर एक सूखी जगह पर फंसे थे, लेकिन गुफा काफी लंबी है और उसका रास्ता ऊंचा नीचा है / ऐसे में उसमें कई जगहों पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से ये ऑपरेशन काफ़ी जटिल हो गया था /
[smartslider3 slider=15].
[smartslider3 slider=17].
पहना कर और ऑक्सीजन सिलिंडर के ज़रिए ऑक्सीजन देते हुए पानी के बीच से निकाला गया / बीच में गुफा का रास्ता काफी संकरा होने से भी दिक्कत आई / ऐसे में रविवार को अंधेरा होने तक चार ही बच्चे निकाले जा सके और फिर इस ऑपरेशन को सोमवार सुबह तक के लिए कुछ घंटे रोक दिया गया / इस अभियान में 90 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से 50 दूसरे देशों से आए गोताखोर और विशेषज्ञ हैं और चालीस थाईलैंड के हैं /
[smartslider3 slider=18].
[smartslider3 slider=19].
All the children stranded in the cave got out safely