.
.
armyman shot dead his neighbor and run away Punjab Gurdaspur
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ पंजाब / गुरदासपुर : गुरदासपुर में बुधवार सुबह एक शख्स के कत्ल की वारदात सामने आई है / आरोप पड़ोस में रहने वाले फौजी पर है, जो छुट्टी आया हुआ था / वारदात को अंजाम दे वह मौके से फरार है / घटना की सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है / साथ ही फरार फौजी की तलाश की जा रही है /
.
.
घटना गुरदासपुर जिले के गांव नियामते में मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है / जानकारी के अनुसार यहां के टहल सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र अजीत सिंह का अपने पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसके साथ विवाद है, वह फौज में सेवारत है और इन दिनों छुट्टी आया हुआ था / मंगलवार देर रात फौजी ने अपने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से टहल सिंह को गोली मार दी /
.
.
वारदात के बाद फौजी मौके से फरार हो गया, वहीं टहल सिंह को आनन-फानन में उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया / वहां इलाज के दौरान टहल सिंह की मौत हो गई / अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना के बाद थाना बहामपुर की पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है / शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है, उसके परिजनों के आने के बाद प्रक्रिया शुरू हो पाएगी /
.
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
armyman shot dead his neighbor and run away Punjab Gurdaspur