PTB Big न्यूज़ जालंधर : PTB News ने बीते दिनों जालंधर के गढ़ा रोड पर स्तिथ Kingdom Consultant के खिलाफ पर ख़बर चलाने के करीब बाद जालंधर कमिश्नेरेट पुलिस की CIA विभाग द्वारा दबिश देने की बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार एक FIR भी दर्ज की गई है। मामले में मौके पर मौजूद स्टाफ को राउंड अप भी किया गया है। 2 पार्टनरों में से यहाँ रह रहे पार्टनर को पेश होने का नोटिस भी दे दिया गया है। वहीं विदेश में बैठे पार्टनर पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
.यह भी पढ़ें : Social Media पर लोगों को यह Immigration Compamy बना रही है अपनी ठगी का शिकार,
. . .जानकारी अनुसार विदेश भेजनें का कार्य करने वाले KINGDOM CONSULTANT वालों को अपना नाम तक सही से लिखना नहीं आता। उन्होंने अपने दफ्तर के बाहर CONULTANTS लिखा हुआ है, जोकि खासा हास्यास्पद है। वहीं यह Minor Visa जिसको स्कूलिंग वीज़ा भी कहते हैं, के नाम पर काला धंधा चला रहे हैं। गौरतलब है कि दर्जनों पीड़ित कई बार दफ्तर के बाहर हंगामा कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी, लेकिन देर से ही सही पुलिस ने मामले में बड़ी करवाई करते हुए FIR दर्ज की है।
. .