PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर ने मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, दिशा एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स में नन्हे इको-योद्धा सक्रिय ; सीखी कचरा अलगाव और खाद बनाने ... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡੀ.ਸੀ.ਏ. ਸਮੈਸਟਰ ਪਹਿਲੇ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एम्स बिलासपुर में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का जाना कुशलक्ष... पंजाब के इस SSP के खिलाफ व डीजीपी पंजाब को दिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त आदेश, प्राइवेट हॉस्पिटल अब नहीं रख सकेंगे 2 घंटे से अधिक डेड बॉडी, सरकार ने लागू किया नियम, इस कंपनी ने लॉन्च किया Hot 60 5G+ फ़ोन, इस सस्ते स्मार्ट फोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने कर दी तीन गोलियां मारकर हत्या, जालंधर, ED की बड़ी कारवाई, 30 पासपोर्ट-डिजिटल डिवाइस भी हुए बरामद, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई,
Translate

एच.एम.वी. में डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत समर स्कूल का समापन,

dbt-star-scheme-summer-school-concludes-at-hmv-with-scientific-excellence-and-young-innovator-awards

.

PTB News “शिक्षा” : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में आयोजित डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत 5 से 12 जून के समर स्कूल का विधिवत समापन किया गया। यह समर स्कूल युवा छात्रों के लिए काफी लाभदायक रहा जिसमें उन्होंने हैड्स ऑन ट्रेनिंग हासिल की तथा वास्तविक दुनिया की वैज्ञानिक एप्लीकेशन्स की जानकारी हासिल की। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बायोटेक्नालोजी विभाग, भारत सरकार का धन्यवाद किया जिन्होंने स्टार स्कीम के तहत युवा महिलाओं के साइंस के प्रति क्रेज को देखते हुए उनके आत्मविश्वास में वृद्धि की।

.

.

बॉटनी विभागाध्यक्षा व प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने भी डॉ. महिमा गुप्ता का तहेदिल से आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। डीबीटी स्टार स्कीम समर स्कूल में छात्राओं को वैज्ञानिक अनुभव दिए गए। बॉटनी में उन्हें बोटानिकल गार्डन घुमाया गया व मिट्टी के विभिन्न प्रयोग किए। जुलॉजी सैशन में उन्होंने स्लाइड्स बनाई तथा एनिमल बायोलॉजी की जानकारी प्राप्त की। फिजिक्स में उन्होंने गति, प्रकाश व ऊर्जा संबंधित प्रयोग किए। बायोटेक्नालोजी में उन्हें डीएनए एक्सट्रैक्शन के बारे में बताया गया।

.

गणित में छात्राओं को लॉजिक आधारित गतिविधियां करवाई गई। कम्पयूटर साइंस के सैशन में प्रोग्रामिंग तथा साफ्टवेयर टूल्स की जानकारी दी गई। बायोइन्फारमैटिक्स सैशन में उन्हें बायोलाजिकल डाटा का विश्लेषण करना सिखाया। छात्राओं को कैंप के अंतिम दिन साइंस प्रोजैक्ट चैलेंज दिया गया। इनमें जज डॉ. वंदना व डॉ. साक्षी थे। यंग साइंटिस्ट अवार्ड हिम्मावई, इनायत, तान्या व अंकिता ने जीते।

.

साइंस के फैकल्टी हैड श्रीमती दीपशिखा ने सारे कार्यक्रम की देखरेख की। समर स्कूल की कनवीनर डॉ. सलोनी शर्मा ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया तथा डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डॉ. जतिंदर, डॉ. हरप्रीत सिंह, श्री सुमित, डॉ. वंदना, डॉ. शुचि, डॉ. सिम्मी, डॉ. साक्षी, श्री सुशील, डॉ. गगनदीप, डॉ. गौरव, डॉ. दीपाली, श्री रवि कुमार भी उपस्थित थे।

.

.

Latest News