PTB News

Latest news
पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टर माइंड तक पहुंची पुलिस, किया गिरफ्तार, 5 लाख का रखा था इनाम, University के कैंपस में हमलावरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, पांच की मौत, छह गंभीर रूप से हुए घायल, जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रनेड हमले के बाद सरकार ने सिक्योरिटी को लेकर लिय... जालंधर, रात को मनाया बेटी का जन्मदिन, सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, दो बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साय... पंजाब, नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर SHO और सहायक SHO को किया निलंबित, तूफान की वजह से गाडिय़ां हुई क्षतिग्रस्त, घरों की छतें तक उड़ीं, भारी तूफान की वजह से हिमाचल में पावर... कपूरथला, सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें के बदले रिश्वत लेने के आरोप में विज... पंजाब शिक्षा क्रांति: जालंधर जिले के सरकारी स्कूलों में 2.02 करोड़ रुपये के विकास कार्य समर्पित पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में ‘पंजाबी आलोचना: ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य’ पर राष्ट्रीय वेबि... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने विद्यार्थियों के लिए जीवंत गतिविधियाँ आयोजित कीं,
Translate

Dhanteras 2023, जालंधर के इस Showroom से खरीदारी करने पर मिलेंगे धनतेरस से लेकर दिवाली तक बढ़िया ऑफर व उपहार,

dhanteras-2023-purchasings-digital-world-jalandhar-ownder-harsh-chopra-great-offers-and-gifts-from-dhanteras-2023-to-diwali

PTB News Gadgets जालंधर : हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत अधिक महत्व है। धूमधाम से मनाया जाने वाला दीपोत्सव का यह पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। पहले दिन धनतेरस उसके बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिर में भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस के दिन कुबेर देव, भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। साथ ही इस दिन खरीदारी का करना शुभ माना गया है।

.

.

वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन खरीदी गई चल-अचल संपत्ति में तेरह गुणा वृद्धि होती है। धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग बर्तन खरीदते हैं, लेकिन आपको यह भी बता दें कि धनतेरस से लेकर दिवाली के शुभ अवसर पर जालंधर के प्रसिद्ध Digital World जालंधर के मिलाप चौक पर स्थित Showroom व Modal Town स्थित Showroom में खरीदारी करने पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ आकर्षक उपहार ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।

dhanteras-2023-purchasings-digital-world-jalandhar-ownder-harsh-chopra-great-offers-and-gifts-from-dhanteras-2023-to-diwali

इस दौरान PTB News के साथ खास बातचीत के दौरान Digital World जालंधर Showroom के मालिक हर्ष चोपड़ा ने बताया कि ऐसे ऑफर तो वैसे सारा साल चलते हैं, लेकिन ऐसे मौकों पर यानि धनतेरस और दिवाली जैसे खास पर्व के मौके पर स्पेशल ऑफर डिस्काउंट और उपहारों के साथ ग्राहकों को खुश किया जाता है ताकि उनका किसी भी गैजेट को लेने का सपना भी हम पूरा कर सकें और वह हमको याद भी रखे।

.

.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे शोरूम में हर तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जिनमें Mobile, Laptop, LED, LCD, से लेकर अन्य सामान उपलब्ध हैं जिनके साथ उपहार भी ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं, जिसका उदाहरण शोरूम में लगातार बढ़ रही भीड़ है। उन्होंने कहा कि हमारे आने वाले प्रतेक ग्राहक को आने के बाद खाली हाथ जाने नहीं दिया जाता, उसकी वजह यह है की बढ़िया डिस्काउंट के साथ यहां किसी भी गैजेट को नहीं ख़रीद पाने वाले ग्राहक के लिए सस्ते फाइनेंस का भी प्रावधान है।

.

.

आपको यह भी बता दें धनतेरस के दिन आखिर बर्तन खरीदने का इतना महत्व भी है, पौराणिक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर भगवान धन्वंतरि कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। भगवान धन्वंतरि के हाथ में उत्पन्न होने के समय पीतल का कलश था, इसलिए धनतेरस पर ज्यादातर पीतल के बर्तन खरीदने का महत्व है।

.

Latest News

Latest News